स्कूटी देने से मना करना पड़ा भारी, बदमाशों ने तलवार से काट दी शख्स की दोनों कलाई; जानें कहां का है मामला
शिव कॉलोनी के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 6 अप्रैल को रात के 11 बजे स्कूटी से घर जा रहा था, तब अचानक से 3 लोगों भारत, कुणाल उर्फ बिट्टू और सागर ने उसका रास्ता रोककर कहा कि उन्हें किसी काम से जाने के लिए स्कूटी चाहिए.

आजकल अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोग छोटी-छोटी चीजों पर जान के दुश्मन बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ हरियाणा के जिंद जिले में हुआ है. जहां एक शख्स के हाथ काट दिए गए, क्योंकि उसने कुछ लड़कों को अपनी स्कूटी देने से मना कर दिया था. 6 अप्रैल की देर रात को यह घटना हुई. जहां अब पुलिस ने केस फाइल कर लिया है.
शिव कॉलोनी के रहने वाले नरेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह 6 अप्रैल को रात के 11 बजे स्कूटी से घर जा रहा था, तब अचानक से 3 लोगों भारत, कुणाल उर्फ बिट्टू और सागर ने उसका रास्ता रोककर कहा कि उन्हें किसी काम से जाने के लिए स्कूटी चाहिए. ऐसे में नरेंद्र ने स्कूटी देने से मना कर दिया, तो इस बात से गुस्साए सागर ने तलवार से उसके सिर पर हमला कर दिया.
तीनों ने मिलकर किया हमला
ऐसे में जब उसने अपना हाथ सिर पर रखा, तो उसके उल्टे हाथ पर तलवार लग गई और वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद बिट्टू ने लोहे की पाइप से नरेंद्र के सीधे हाथ पर वार किया और आखिर में कुणाल ने भी उसके सीधे हाथ पर दोबारा से हमला किया. ऐसे में उसके दोनों हाथ कलाई से कट गए. इस पर दरिंदे नहीं रूके और उन्होंने नरेंद्र को लातों से जमकर मारा. इसके बाद जब शोर मचा, तब लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.
अस्पताल में चल रहा इलाज
जैसे ही लोग मौके पर आने लगे, तीनों बदमाश तुरंत फरार हो गए. इसके बाद नरेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अब इस मामले में पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके. शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह मामला स्कूटी न देने का है.