Begin typing your search...

ड्राइवर ने कैब में कराई महिला की डिलीवरी, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ; यूजर्स ने कहा- बच्चे का नाम रख दो 'Rapido'

Gurugram Viral News: गुरुग्राम में एक महिला ने रैपिडो की कैब में बच्चे को जन्म दिया. महिला की डिलीवरी में खुद ड्राइवर ने मदद की और सेफ्ली जज्जा और बच्चा को मेडिकल केयर के लिए अस्पताल पहुंचाया. ड्राइवर जिनका नाम विकास बताया जा रहा है, घबराने के बजाय शांत रहे और डिलीवरी में मदद की. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स बच्चे का नाम रैपिडो रखने की सलाह दे रहे हैं.

ड्राइवर ने कैब में कराई महिला की डिलीवरी, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ; यूजर्स ने कहा- बच्चे का नाम रख दो Rapido
X
( Image Source:  AI Perplexity )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Nov 2025 3:52 PM IST

Gurugram Viral News: दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में लोग सफर करने के लिए कैब ड्राइविंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें रैपिडो (Rapido) का नाम भी शामिल हैं. ज्यादातर लोग बाइक राइड के लिए रैपिडो बुक करना पंसद करते हैं. इस बीच कंपनी से जुड़ी एक अनोखी खबर सामने आई है. गुरुग्राम की एक महिला को अपने हाल में जन्मे बच्चे का नाम 'Rapido' रखने की सलाह दी जा रही है.

गुरुग्राम में गर्भवती महिला रैपिडो की कैब में सफर कर रही थी, तब अचानक महिला को लेबर पेन उठ गया और रैपिडो ड्राइवर ने अपनी कैब में ही एक महिला की डिलीवरी करवाई. सोशल मीडिया मामला चर्चा में बना हुआ है. Reddit यूजर, रोहन मेहरा ने अपनी पोस्ट में पूरे मामले के बारे में बताया है.

Reddit ने बताया कहानी

Reddit यूजर रोहन मेहरा ने एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपनी कुक की पत्नी के लिए कैब बुक की थी, जो लेबर पेन में थी और जल्दी से अस्पताल पहुंचना चाहती थी. राइड के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और उसने कैब के अंदर ही एक बेटे को जन्म दे दिया. ड्राइवर जिनका नाम विकास बताया जा रहा है, घबराने के बजाय शांत रहे और डिलीवरी में मदद की. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित रहें.

मेहरा लिखा, इसके बाद विकास तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जिससे दोनों को मेडिकल केयर मिल सके. सबसे खास बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद विकास ने कोई ज्यादा पैसे नहीं मांगे और सिर्फ उतना ही किराया लिया, जितना रैपिडो ऐप में दिखा.

कंपनी को कहा थैंक्यू

रोहन मेहरा इस घटना से बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने Reddit पर एक पोस्ट के जरिए Rapido ड्राइवर विकास को धन्यवाद दिया. उन्होंने रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली से भी अपील की कि वह उनकी मदद करें ताकि वे विकास से दोबारा संपर्क कर सकें और उन्हें ठीक से धन्यवाद दे सकें.

यूजर्स ने किया कमेंट

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने इसे LinkedIn और Twitter पर शेयर करने की सलाह दी ताकि विकास की इस नेकदिली की सराहना हो सके. एक यूजर ने लिखा, ऐसे विकास की जरूरत है हमें. दूसरे ने कहा , LinkedIn पर शेयर करो, रैपिडो अपने अच्छे ड्राइवरों को पहचानता है और कभी-कभी इनाम भी देता है. तीसरे यूजर ने कहा, बहुत प्यारा वाकया था. वहीं मजाक में किसी ने लिखा, बच्चे का नाम रैपिडो रख दो!

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख