हरियाणा की शादी में बवाल! पैसे देने के बहाने डांसर संग अश्लील हरकत, विरोध करने पर शख्स ने मारा थप्पड़, मंच पर जमकर चले डंडे|VIDEO
हरियाणा की एक शादी में खुशियों का माहौल उस समय अचानक बवाल में बदल गया, जब स्टेज पर परफॉर्म कर रही डांसर से नोट बरसाने के बहाने एक शख्स ने अश्लील हरकत की. डांसर के विरोध करने पर मामला और भड़क गया और फिर उस व्यक्ति ने महिला को थप्पड़ मारा. इसके बाद माहौल इतना गरमाया कि मंच पर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. देखते ही देखते शादी का जश्न मारपीट और हंगामे में तब्दील हो गया.
हरियाणा के नूंह जिले में एक शादी समारोह में खुशियों का माहौल उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब डांस कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने पैसे देने के बहाने डांसर के साथ अश्लील हरकत कर दी. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया और लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. विरोध करने पर युवक ने डांसर को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की.
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि डंडे चलने लगे और शादी की खुशियां मारपीट में तब्दील हो गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
यह घटना 16 नवंबर की है, जब डांसर डांस कर रही होती है, तभी हाथ में नोट लेकर नाचती डांसर के बहुत करीब चला जाता है. महिला ने झटके से उसका हाथ दूर कर दिया. बस यही बात उस व्यक्ति को नागवार गुजरी. पलभर में उसकी नाराज़गी हिंसा में बदल गई. उसने कलाकार को थप्पड़ जड़ दिया और धक्का देकर गिरा दिया. भरे मंच पर अफरा-तफरी मच गई. कई लोग मंच पर चढ़ आए. कुछ पुरुषों ने हमला किया, लकड़ी के डंडे तक चला दिए. एक पुरुष सहकर्मी जो बीच-बचाव करने आया, उसे भी पीट दिया गया.आखिरकार महिलाओं की एक टोली और साथियों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया.
दूसरी डांसर ने किया सपोर्ट
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कई कलाकारों ने डांसर का सपोर्ट किया. नूह की चर्चित कलाकार बिल्ली ने कहा कि 'ये लड़कियां किसी की बहनें और बेटियां हैं, इन्हें शर्मिंदा करने के बजाय सम्मान देना चाहिए.' वहीं, दूसरी आर्टिस्ट जांगरा ने भी सवाल उठाया कि महिला कलाकार जब अपने हुनर से रोज़गार कमा रही हैं, तो उनके आत्मसम्मान को क्यों ठेस पहुंचाई जाती है.' इसके अलावा, डांसर पायल चौधरी ने कहा कि ऐसे मौकों पर डांसर को छेड़ना आम बात बन चुकी है. पहले अश्लील हरकतें की जाती हैं, फिर जब वे विरोध करती हैं तो उन्हें मारा जाता है. क्या गलत के खिलाफ बोलना गुनाह है?'
पुलिस कर रही जांच
इस घटना की जांच पुलिस कर रही है, पर अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई न होना ही अपराधियों को हिम्मत देता है.





