मनीषा मर्डर केस का खुलेगा राज! तीसरे पोस्टमार्टम से सामने आएगी सच्चाई, CBI संभालेगी जांच का जिम्मा
Manisha Murder Case: सीएम नायब सिंह सैनी ने मनीषा मर्डर केस की सीबीआई जांच और AIIMS से तीसरी बार पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है. रिपोर्ट में बताया गया कि मनीषा के साथ न तो रेप हुआ था और न ही हत्या की गई. उसने जहर खाया था.

Manisha Murder Case: भिवानी में 19 साल की प्ले-स्कूल टीचर मनीषा मर्डर केस को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी हैशटैग #justiceformanisha तेजी से ट्रेंड कर रहा है. लोग उसे न्याय दिलाने के लिए लगातार पोस्ट कर रहे हैं. 13 अगस्त को उसका शव एक खेत में पड़ा मिला. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने मनीषा मर्डर केस की सीबीआई जांच और AIIMS से तीसरी बार पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने देर रात एक्स पोस्ट में दी. लंबे समय से मनीषा के परिजन उनसे यह अपील कर रहे थे.
सीबीआई करेगी जांच
सीएम सैनी ने एक्स पोस्ट में बताया कि परिवार की मांग के आधार पर केस की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी. मनीषा के पिता ने बताया कि सरकार ने हमारी मांगे मान ली है और हमने विरोध-प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा की मौत का कारण जहर को बताया गया है.
परिवार बेटी की हत्या के पीछे बड़ी साजिश बता रहे हैं. उन्होंने अब तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. अब शायद AIIMS की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वह मानें. परिवार को शक है कि उसका पहले रेप और फिर हत्या की गई.
मौत की वजह जहर
इससे पहले उसका भिवानी और रोहतक में पोस्टमार्टम हो चुका है. रिपोर्ट में बताया गया कि मनीषा के साथ न तो रेप हुआ था और न ही हत्या की गई. उसने जहर खाया था. पीजीआई की रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई. मृतक टीचर के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. शरीर पर किसी प्रकार के कोई जबरदस्ती के निशान नहीं पाए गए.
डॉक्टर ने कहा, शव को जंगली जानवरों ने काट लिया था, उसी के कुछ निशान हैं. लेकिन मनीषा के परिवार ने इस रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया और AIIMS में पोस्टमार्टम कराने की अपील की थी. बता दें कि 11 अगस्त को मनीषा अचानक लापता हो गई थी. रात तक घर नहीं आई तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई फिर तलाशी के बाद 13 अगस्त को भिवानी के खेत से उसका शव बरामद हुआ.