20 साल छोटी लड़की से की लव मैरिज, फिर सुरक्षा मांगने पहुंचा कोर्ट; 10 बच्चों के बाप पर ही लगा एक लाख का जुर्माना
नूंह में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने अपनी जान की रक्षा के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की. उनका कहना था कि परिवार वाले उन्हें जान से मार देंगे. शख्स ने अपने से कम उम्र की लड़की से शादी की. इसके बाद कोर्ट ने उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है.

Haryana News: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दस बच्चों के बाप ने अपने से 20 साल छोटी लड़की से शादी कर ली. इसके बाद कोर्ट ने उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नूंह में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने अपनी जान की रक्षा के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की. उनका कहना था कि परिवार वाले उन्हें जान से मार देंगे. शख्स ने अपने से कम उम्र की लड़की से शादी की. जिसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ ही एक्शन ले लिया.
कोर्ट ने लगाया जुर्माना
कोर्ट ने याचिका खारिज की और कहा कि जानबूझकर कपल ने कई सच छुपाए और सुरक्षा की मांग की. जो कि सरासर गलत है. कोर्ट ने कहा कि तथ्य छिपाकर सुरक्षा नहीं मांगी जा सकती. लड़का पहले से शादीशुदा है बल्कि 10 बच्चों का बाप भी है. जिस लड़की से शादी कर उसने सुरक्षा मांगी है, वह व्यक्ति से खुद बीस साल छोटी है.
कपल ने दी झूठी जानकारी
प्रेमी जोड़े ने याचिका दायर करते हुए लड़की का आधार कार्ड ऐसे लगाया कि जिसमें इसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो. आधार कार्ड की कॉपी बहुत डार्क थी, जिसमें लड़की का फोटो पूरी तरह से काला दिखाई दे रहा था. इस पर हैरान होते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि इस याचिका में कई तथ्यों को छिपाकर कोर्ट ने राहत पाने की कोशिश की गई है. याचिका में बताया गया कि लड़का 40 एकड़ संपत्ति का मालिक है लेकिन कोर्ट को पता चला कि वह मैकेनिक है और 55 हजार रुपये महीना कमाता है.
लड़की की जान को खतरा
जानकारी के अनुसार याचिका में बताया गया कि व्यक्ति के बच्चों से लड़की की जान को खतरा है. केवल उसकी सुरक्षा पर विचार किया जाए. इसके बाद कोर्ट ने लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मेवात के एसपी को आदेश दिया है.
घर में घुसकर युवक की हत्या
हिसार जिले में देर रात घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक की मां ने बताया कि बेटा दीपक तनेजा पहले दिल्ली में काम करता था. वो रोजाना रात में खाना खाने के बाद टहलने के लिए बाहर जाता था, लेकिन मंगलवार को वो सो गया. फिर पता चला घर में कुछ कर किसी ने उसकी हत्या कर दी.