प्यार बना जान का दुश्मन! हरियाणा में 19 साल की लड़की के साथ रेप के बाद निर्मम हत्या, भाई और दोस्त गिरफ्तार
हरियाणा के मानेसर में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. 19 वर्षीय एक युवती की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह दूसरे समुदाय के 24 साल के लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. इस जघन्य अपराध के पीछे उसका अपना 28 साल का बड़ा भाई मुख्य साजिशकर्ता बाताया जा रहा है. जिसने अपने 30 साल के दोस्त की मदद से यह क्रूर वारदात अंजाम दी.
हरियाणा के मानेसर में एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी एक 19 साल की युवती के साथ यौन उत्पीड़न करने और फिर उसकी हत्या करने के लिए जिम्मेदार हैं. वजह सिर्फ इतनी थी कि युवती का रिश्ता उसके अपने समुदाय से बाहर के एक लड़के से था.
पुलिस की जांच से पता चला है कि युवती के 28 साल के बड़े भाई ने इस पूरे अपराध की साजिश रची थी. उसने अपने 30 साल के दोस्त की मदद ली. यह दोस्त ही था जिसने कथित तौर पर युवती के साथ पहले बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. ये भाई-बहन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा और आगरा जिलों के रहने वाले हैं. लगभग छह साल पहले वे हरियाणा के मानेसर में रहने के लिए आए थे और यहीं बस गए थे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अलग जाती के लड़के से हुआ प्यार
समस्या की शुरुआत तब हुई जब भाई को पता चला कि उसकी छोटी बहन एक 24 साल के लड़के से प्यार करती है, जो दूसरे समुदाय से बिलोंग करता है. बहन उससे शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी और जिद्द पर अड़ी हुई थी. भाई को यह बिल्कुल मंजूर नहीं था इसलिए उसने 15 नवंबर को अपनी बहन को उत्तर प्रदेश के एटा में उनके पैतृक घर भेज दिया. लेकिन बहन ने हार नहीं मानी वह 22 नवंबर को फिर से भागकर मानेसर लौट आई और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी.
मदद के बजाए मिली मौत
इसके बाद भाई ने बहन की हत्या की पूरी योजना बनाई. उसने अपने दोस्त को कहा कि वह बहन से संपर्क करे और बहाना बनाए कि वह उसकी मदद करेगा भागकर प्रेमी से शादी करने में सहायता देगा. बहन ने अपने भाई के दोस्त पर भरोसा कर लिया और 10 दिसंबर की रात को रामपुरा चौक के पास उससे मिलने के लिए राजी हो गई. लेकिन मदद करने की बजाय, आरोपी दोस्त ने उसे ग्वालियर के एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया. जब युवती ने इसका विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, तो उसने उस पर हमला किया. फिर उसके दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक खेत में मलबे और ईंटों के ढेर के नीचे छिपा दिया गया ताकि किसी को पता न चले.
पुलिस कर रही है पूछताछ
अपराध करने के बाद दोनों आरोपी अपने-अपने गांव भाग गए. भाई ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और युवती के प्रेमी पर ही हत्या का इल्जाम लगाने का प्रयास किया. प्रेमी को कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया गया. लेकिन जांच में सबूत मिले कि अपराध के समय भाई और उसका दोस्त ही घटनास्थल के आसपास थे. इससे प्रेमी को निर्दोष साबित कर दिया गया और उसे रिहा कर दिया गया. पुलिस ने लगातार पूछताछ की तो आखिरकार भाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसके दोस्त ने भी यौन उत्पीड़न और हत्या की बात मान ली. अब भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच को और मजबूत बनाने के लिए डीएनए टेस्ट, आरोपी की मेडिकल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। ये सभी रिपोर्टें सबूतों को पक्का करेंगी.





