14 अफसर रडार पर, 11 से पूछताछ पूरी; कहां तक पहुंचा IPS Y Puran Kumar के आत्महत्या का मामला?
हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पुरण कुमार की आत्महत्या मामले की जांच तेज हो चुकी है. चंडीगढ़ पुलिस की SIT अब तक सुसाइड नोट में नामित 14 में से 11 IAS और IPS अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर से भी सवाल-जवाब हो चुके हैं. 8 पन्नों के सुसाइड नोट में जातिगत उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं. पत्नी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. शेष अधिकारियों से पूछताछ के बाद अगली कानूनी कार्रवाई तय होगी.
हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पुरन कुमार की आत्महत्या मामले में जांच तेज हो गई है. चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस संवेदनशील केस से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है. जांच के तहत उन IAS और IPS अधिकारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिनके नाम दिवंगत अधिकारी के सुसाइड नोट में सामने आए हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसी कड़ी में SIT ने कुछ दिन पहले हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर से पूछताछ की है. सुसाइड नोट में कपूर पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
सुसाइड नोट में जिन अफसरों के नाम, उनसे हो रही पूछताछ
SIT अब तक सुसाइड नोट में नामित 14 में से 11 IAS और IPS अधिकारियों के बयान दर्ज कर चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेष तीन अधिकारियों को भी जल्द नोटिस भेजकर बयान के लिए बुलाया जाएगा. जांच टीम पूरे मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतना चाहती.
नाम सामने आने के बाद DGP पद से हटाए गए शत्रुजीत कपूर
इस मामले में नाम सामने आने के बाद राज्य सरकार ने शत्रुजीत कपूर को DGP पद से हटा दिया था. पहले उन्हें दो महीने की छुट्टी पर भेजा गया, लेकिन छुट्टी पूरी होने से एक दिन पहले ही देर रात सरकार ने उन्हें पद से मुक्त कर दिया. इसके बाद कपूर ने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाल लिया.
7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मिला था IPS अधिकारी का शव
7 अक्टूबर को एक वरिष्ठ IPS अधिकारी का शव चंडीगढ़ स्थित उनके निजी आवास पर संदिग्ध हालात में मिला था. उनके शरीर पर गोली लगने का निशान था. मौके से उनकी सर्विस पिस्टल, आठ पन्नों का एक “फाइनल नोट” और एक वसीयत बरामद हुई थी, जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया.
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, जातिगत उत्पीड़न का दावा
दिवंगत IPS अधिकारी की पत्नी और वरिष्ठ IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति लंबे समय से जातिगत भेदभाव, मानसिक प्रताड़ना और अपमान का सामना कर रहे थे. शिकायत में उन्होंने तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के तत्कालीन SP नरेंद्र बिजारनिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुसाइड नोट बना जांच की धुरी
पत्नी के मुताबिक, आत्महत्या से पहले उनके पति एक सुसाइड नोट छोड़कर गए थे, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए व्यवहार और मानसिक दबाव का विस्तार से जिक्र किया है. यही नोट अब SIT जांच का सबसे अहम आधार बन गया है. पुलिस हर आरोप की पुष्टि तथ्यों और बयानों के आधार पर कर रही है.
क्या होगा अगला कदम?
SIT सूत्रों का कहना है कि सभी संबंधित अधिकारियों के बयान पूरे होने के बाद अगली कानूनी कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा. यह मामला न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी गहरी चर्चा का विषय बना हुआ है.





