'कांग्रेस की स्कीम को अमलीजामा पहनाने का काम', कुमारी सैलजा का BJP पर हमला
Haryana Congress: कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ जुमले ही जुमले ही है. बीते 10 सालों में आज भी आम आदमी को सड़क, बिजली, पानी व नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. उसने समाधान शिविरों में लोगों को परेशानी हो रही है. सैलजा ने कहा कि उनके कैबिनेट मंत्री की खुद सरकार में नहीं चल रही है.

Kumari Selja On BJP: हरियाणा में कुछ समय बाद निकाय चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर है. जनता को लुभाने के लिए वादे किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की कुमारी सैलजा ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार पर भी हमला बोला.
जानकारी के अनुसार, कुमारी सैलजा संत रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंची थीं. उसके बाद उकलाना में कांग्रेस कार्यकर्ता ने सतीश बंसल के बेटे को शादी की शुभकामनाएं देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, बीजेपी कांग्रेस की योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है.
ये भी पढ़ें :अपनी ही बेटियों के साथ घिनौनी हरकत! रेप मामले में पिता को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
भाजपा पर सैलजा का हमला
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ जुमले ही जुमले ही है. बीते 10 सालों में आज भी आम आदमी को सड़क, बिजली, पानी व नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ये भाजपा सरकार फेल हो गई इसको दिखाती है. हरियाणा में वो कोई काम करती नहीं नजर आ रही है. उसने समाधान शिविरों में लोगों को परेशानी हो रही है. सैलजा ने कहा कि उनके कैबिनेट मंत्री की खुद सरकार में नहीं चल रही है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा की जनता को परेशान करने के लिए अलग-अलग तरह की आईडी के चक्कर में डाल दिया है. परमाणु संयंत्र कांग्रेस सरकार में शुरू की गई स्कीम है लेकिन आज तक इसे शुरू नहीं होने दिया. इसकी जगह तारीफ पर तारीख दी जा रही है. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
निकाय चुनाव पर क्या बोलीं सैलजा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं आई. इस पर कुमारी सैलजा ने रिएक्शन दिया कि हां कमियां रही है और इस पर हाईकमान मंथन में जुटा है और कर्मियों को दूर किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस निकाय चुनावों में पूरी तैयारियों के साथ चुनाव लड़ेगी. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाएगी.
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो
दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस का फोकस हरियाणा निकाय चुनाव पर है. इसके लिए पूर्व मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में कमेटी ने मेनिफेस्टो तैयार किया जा रहा है. 15 फरवरी को पार्टी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. भुक्कल का कहना है कि इस निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. स्थानीय मुद्दों को उठाकर जनता के लिए काम किया जाएगा.