Begin typing your search...

IPS वाई पूरन कुमार की आत्‍महया मामले में घिरे हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर कौन? अब तक 14 अफसरों पर केस दर्ज

IPS Puran Suicide Case: IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में हरियाणा के DGP रोहतक के एसपी समेत 14 पर केस दर्ज किया गया है. परिजन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हरियाणा सरकार पर जनता का प्रेशर देखने को मिल रहा है. यह मामला तेजी से राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया है.

IPS वाई पूरन कुमार की आत्‍महया मामले में घिरे हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर कौन? अब तक 14 अफसरों पर केस दर्ज
X
( Image Source:  canava, @Lap_surgeon )

IPS Puran Suicide Case: हाल ही में हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों का नाम भी सामने आया, जिन पर कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाए गए. पुलिस ने हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 14 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी का नाम पूरन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि मुझे प्रताड़ित किया गया. हालांकि अभी मामले की जांच कर रही है. परिवार ने कहा था कि जब तक सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा हम पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे.

इन पर लिया केस दर्ज

वाई पूरन कुमार सुसाइड केस से हरियाणा में तनाव बढ़ता जा रहा है. परिजन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हरियाणा सरकार पर जनता का प्रेशर देखने को मिल रहा है. यह मामला तेजी से राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया है और राजनीतिक-सामाजिक दबाव हो रहा है कि इस पर निष्पक्ष न्यायिक जांच हो.

पुलिस ने 14 अधिकारियों के खिसाफ केस दर्ज किया है. हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी अमिताभ धिल्लों, और एडीजीपी संजय कुमार (1997 बैच). IGP पंकज नैन (2007 बैच), IPS कला रामचंद्रन (1994 बैच), IPS संदीप खिरवार (1995 बैच), IPS सिबाश कविराज (1999 बैच).

साथ ही पूर्व डीजीपी मनोज यादव (IPS 1988 बैच), पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल (1988 बैच), IAS टीवीएसएन प्रसाद (1988 बैच), SP रोहतक नरेंद्र बिजारणिया, पूर्व एसीएस राजीव अरोड़ा, और कुलिवंदर सिंह, IGP मधुवन और एडीजीपी करनाल रेंज माटा रवि किरन शामिल हैं.

सुसाइड नोट में लगाया था ये आरोप

वाई पूरन कुमार की पत्नी और हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अमनीत पी. कुमार ने बुधवार को जापान से घर आ गईं. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों का नाम लिखा था, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वाई पूरन ने सुसाइड नोट में लिखा था कि मुझे कई सालों से जातिगत भेदभाव झेलना पड़ा और जब उन्होंने आवाज उठाने की कोशिश की, तो उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया.

कांग्रेस ने किया हमला

इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या उस गहरे होते सामाजिक जहर का प्रतीक है जो जाति के नाम पर मानवता को कुचल रहा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, भाजपा की मनुवादी व्यवस्था इस देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग के लिए अभिशाप बन गई है.

कौन हैं DGP शत्रुजीत कपूर?

शत्रुजीत सिंह कपूर हरियाणा पुलिस के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (DGP) हैं. वे 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं और हरियाणा कैडर से संबंधित हैं. कपूर का जन्म हरियाणा के जींद जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद मेकैनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की और फिर भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए.

उन्होंने अपने करियर में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UNPKM) में भी सेवा शामिल है. उन्होंने 16 अगस्त 2023 को हरियाणा के DGP के रूप में कार्यभार संभाला था, उन्होंने पीके अग्रवाल ने रिटायर होने के बाद जिम्मेदारी संभाली. बता दें कि उन्हें UNPKM पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें पुलिस पदक (PM) और राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM) से भी मिला है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख