Begin typing your search...

Y Puran Kumar Suicide Case: पत्नी की शिकायत पर DGP और SP पर मामला दर्ज, जानें कहां तक पहुंचा मामला

हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी Y Puran Kumar के आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी अनमीत पी. कुमार की शिकायत के बाद राज्य के DGP शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला सेक्टर-11 पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.

Y Puran Kumar Suicide Case: पत्नी की शिकायत पर DGP और SP पर मामला दर्ज,  जानें कहां तक पहुंचा मामला
X
Y Puran Singh
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 9 Oct 2025 11:28 PM

हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक गलियारों में बड़ा भूचाल आया है. राज्य के वरिष्ठ IPS अधिकारी और ADGP Y Puran Kumar ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने घर में कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उनके सुसाइड नोट और वसीयत से अब कई गंभीर खुलासे सामने आए हैं. उनके सुसाइड नोट में उन्होंने अपने साथ हुए उत्पीड़न, भेदभाव और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए गए अन्याय का खुलासा किया था.

इस घटना के बाद Kumar की पत्नी, IAS अधिकारी Anmeet P Kumar ने DGP Shatrujeet Singh Kapur और Rohtak SP Narendra Bijarniya के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें आरोप लगाया गया कि दोनों ने उनके पति के मानसिक उत्पीड़न में भूमिका निभाई. इस मामले की जांच के लिए अब कानून और प्रशासनिक तंत्र दोनों में कड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है.

केस दर्ज, SC/ST एक्ट के तहत भी मामला

SSP चंडीगढ़ ने पुष्टि की कि मामला सेक्टर 11 थाना में दर्ज किया गया है. शिकायत में BNS की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और SC/ST (PoA) एक्ट की धारा 3(1)(r) भी शामिल की गई है. पुलिस ने Kumar के घर का फॉरेंसिक सर्वेक्षण किया और वीडियो एवं फोटो के माध्यम से कई सबूत जुटाए.

सुसाइड नोट में किए गए गंभीर आरोप

Kumar के नौ पन्नों के नोट में कुल 12 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उत्पीड़न और भेदभाव के आरोप हैं. इनमें एक DGP-रैंक अधिकारी, सात से आठ IPS और दो IAS अधिकारियों के नाम शामिल हैं. Kumar ने पोस्टिंग, प्रदर्शन समीक्षा और जाति आधारित भेदभाव का उल्लेख किया है. नोट में एक पन्ना वसीयत का भी है, जिसमें अपनी सम्पत्ति पत्नी को देने का उल्लेख है.

प्रशासनिक हलचल: DGP Kapur पर छुट्टी की तैयारी

कई सूत्रों के अनुसार, DGP Shatrujeet Kapur को छुट्टी पर भेजने का निर्णय विचाराधीन है. इसके साथ ही Rohtak SP Narendra Bijarniya के ट्रांसफर की संभावना भी जताई जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों OP Singh और Alok Mittal को कार्यवाहक DGP के तौर पर पद संभालने के लिए नामित किया जा सकता है.

Kumar की शिकायतों का लंबा सिलसिला

  • Kumar ने पिछले कई वर्षों में कई बार प्रशासनिक और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई थीं.
  • अगस्त 2020- पूर्व DGP के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत.
  • 2022–2024- भेदभावपूर्ण पोस्टिंग, असमान समीक्षा और सुविधाओं से वंचित करने का आरोप.
  • अप्रैल 2024- IGP (Telecommunications) के रूप में अपनी कार लौटाई.
  • मध्य 2024- मुख्यमंत्री से अवैध प्रमोशन और जाति आधारित भेदभाव की शिकायत.
  • 29 सितंबर 2025: अंतिम ट्रांसफर-
  • प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच

सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब सभी शिकायतों और Kumar द्वारा लिखित नोट का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है. जांच यह सुनिश्चित करेगी कि प्रशासनिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जैसे ही SSP और DGP पर कार्रवाई तय होगी, राज्य पुलिस विभाग में एक व्यापक फेरबदल संभव है. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, “यह मामला सिस्टम की गहरी खामियों को उजागर करता है. सरकार न्याय सुनिश्चित करना चाहती है और केवल प्रतीकात्मक कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होगी.”

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख