प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद नया बवाल! अशोका यूनिवर्सिटी में कंडोम वेंडिंग मशीन, रेनू भाटिया ने खोली पोल
रेनू भाटिया ने दावा किया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कॉन्डोम वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन तो समझी जा सकती है, लेकिन कंडोम वेंडिंग मशीन जैसे चीजों की मौजूदगी शिक्षा संस्थानों में नहीं होनी चाहिए.

हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने यूनिवर्सिटी को लेकर एक नया मुद्दा उठाया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
रेनू भाटिया ने दावा किया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कंडोम वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन तो समझी जा सकती है, लेकिन कंडोम वेंडिंग मशीन जैसे चीजों की मौजूदगी शिक्षा संस्थानों में नहीं होनी चाहिए.
यूनिवर्सिटी ने खुद दी है जानकारी
रेनू भाटिया ने कहा कि यह कोई अनुमान या अफवाह नहीं है, बल्कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने खुद लिखित में इस बात को माना है कि परिसर में कॉन्डोम वेंडिंग मशीनें लगी हुई हैं. उनके अनुसार, महिला आयोग के पास इस संबंध में डॉक्यूमेंट्री प्रूफ और रिकॉर्ड मौजूद हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने यूनिवर्सिटी से यह भी पूछा था कि क्या वहां पिल्स मशीन भी हैं. इस पर यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि ऐसी कोई मशीन नहीं है, लेकिन कंडोम वेंडिंग मशीन की पुष्टि जरूर की गई.
17 साल के बच्चे लेते हैं एडमिशन
अपने बयान में रेनू भाटिया ने यह भी कहा कि हो सकता है लोगों को मेरे शब्द सही न लगे, लेकिन यह विषय समाज और खासकर नाबालिग छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है. इसके आगे उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में 17 साल की उम्र के बच्चे एडमिशन लेते हैं. ऐसे में इस तरह की चीजें होना चिंता की बात है. रेनू के इस खुलासे के बाद अब यह देखना होगा कि इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.