कार्टून कैरेक्टर बनकर हरियाणा की महिला ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की मस्ती, कहा- 'मैं हूं शिनचैन...'
सोशल मीडिया पर हरियाणा के रोहतक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन किया जिसकी वजह से उसे पुलिस ने रोका. उसके बाद जो हुआ उसे देख हर कोई हैरान रह गया है.

वायरल वीडियो: हरियाणा के रोहतक में ट्रैफिक पुलिस के साथ एक अनोखा मामला सामने आया. पुलिस ने एक महिला को कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए रोका. महिला बिना हेलमेट के, गाड़ी की नंबर प्लेट के बिना, उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते हुए और लाल बत्ती तोड़ते हुए पकड़ी गई. परंतु, अपनी गलती मानने के बजाय उसने कार्टून कैरेक्टर शिनचैन नोहारा की नकल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
महिला ने पुलिस से बहस के दौरान खुद को "शिनचैन नोहारा" बताया. उसने कहा, "मुझे कोई नहीं ले जा सकता!" उसका यह अजीबोगरीब अंदाज और कार्टून जैसे बोलने का तरीका इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारी की मजाकिया प्रतिक्रिया
वीडियो को इंस्टाग्राम पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अमर कटारिया ने शेयर किया. वीडियो में दिखाया गया कि अधिकारी पूरी स्थिति को शांत और संयमित तरीके से संभाल रहे थे. जब महिला ने शिनचैन की एक्टिंग करते हुए मजाक बनाए रखा, तो अधिकारी ने उसे समझाते हुए कहा, "हेलमेट नहीं पहना तो यमराज तुम्हें लेने आ जाएंगे."
बातचीत के दौरान एक राहगीर ने महिला की ओर से चालान भरने की पेशकश की और उसे छोड़ने की गुजारिश की. महिला ने उस राहगीर को कार्टून जैसी आवाज में धन्यवाद कहा और बिना किसी दंड के चली गई.
कटारिया की सादगी ने जीता दिल
वीडियो में अधिकारी कटारिया का मजाकिया और संयमित रवैया दर्शकों को काफी पसंद आया. यह घटना एक हल्के-फुल्के अंदाज में यह सिखाती है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है.