Haryana Elections Results 2024: हार जीत तो अपनी जगह, लेकिन 'जलेबी' ने क्यों खींचा सबका ध्यान?
हरियाणा के नतीजे आज आने वाले हैं. ऐसे में रुझानों की अगर बात करें तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबले की टक्कर है. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि हरियाणा का सीएम कौन होगा? लेकिन इसी बीच जलेबी भी खूब सुर्खियां बटौर रही है. लेकिन सवाल यह कि आखिर चुनाव का जलेबी से क्या कनेक्शन है?

हरियाणा में किस नेता के किस्मत की चाभी जनता के हाथों खुलेगी इस पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. काउंटिंग जारी है, लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं इस बीच जलेबी की चर्चा खूब हो रही है.
कांग्रेस से लेकर BJP में जीत से पहले ही मिठाइयां बटना शुरू हो चुकी हैं. जीत से पहले हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी एग्जिट पोल के नतीजों में जीत एकतरफा कांग्रेस की ओर थी. जिसे लेकर पार्टी को विश्वास हुआ कि हरियाणा में अबकी बार कांग्रेस की सरकार. वहीं बीजेपी जलेबी को लेकर कांग्रेस पर हमलेवार है. बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जलेबी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
जलेबी का क्या है खेल?
इच चुनाव भले ही जीत किसी की भी हो लेकिन महफिल जलेबी ने लूट ली है. क्योंकी कांग्रेस ने एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आने के बाद अपने दफ्तरों में मिठाई बटवाते हुए एक दूसरे को खिलाना भी शुरू कर डाला है. लेकिन काउंटिंग के दौरान इसका उलट हुआ. बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले की टक्कर देखने को मिल रही है. अब इसे लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष पर निशाना साध रहा है.
'पहलवान, किसान और जवान सब करते पीएम मोदी का सम्मान'
सुबह 8:30 और 9:00 बजे पवन खेड़ा जलेबी बांट रहे थे. लेकिन 11 से 11:30 बजे इनके प्रवक्ता ने इलेक्शन कमीशन पर गुस्सा करना शुरू हो गए. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बढ़ा वैसे ही जयराम रमेश ने भी देश की संस्थानों पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए. अब 2 बजे कांग्रेस देश की जनता के विवेक पर सवाल उठाने का काम जरुर करेगी. उ्होंने कहा कि राहुल गांधी को एक संदेश साफ-साफ मिल गया है कि पहलवान, जवान और किसान यह सभी करते हैं मोदी का सम्मान और राहुल गांधी हैं नफरत की दुकान. इसलिए उन्होंने हरियाणा में अपनी मोहब्बत की दुकान को बंद कर दिया है. अब आपको बता दें कि इसमें जलेबी और लड्डू की चर्चा इतनी क्यों की जा रही है. कहां से इसकी एंट्री हुई. चलिए जानते हैं.
नतीजों के बीच जलेबी की हुई एंट्री
गोहाना के प्रसिद्ध हलाई मातूराम. इनकी जलेबी गोहाना में इतनी मश्हूर है कि इसकी चर्चा दूर-दूर तक होती है. कांग्रेस ने इस चुनाव में जलेबी बनाने का ऑडर इन्हीं हलवाई को दिया था. वहीं कांग्रेस के लड्डू और जलेबी बटवाने के बाद अब सियासी गलियारों में जलेबी की चर्चा खूब वायरल हो रही है. हरियाणा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान को बीजेपी की ओर से काफी ट्रोल किया गया था.
सबसे बेहतरीन जलेबी है
हरियाणा में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी गोहाना में मातूराम की जलेबी का स्वाद चखने के लिए पहुंचे थे. जलेबी को चखते हुए उन्होंने कहा था कि यह अब तक की उनके जीवन की बेहतरीन जलेबी है. स्वाद को चखते हुए राहुल ने कहा था कि यह जलेबी को अगर देश-विदेश में भेजी जाए तो शायद इस दुकान को फैक्ट्री में बदलना पड़े और हजारों लोगों को रोजगार मिल जाए. राहुल गांधी का यह बयान खूब वायरल हुआ था.