Begin typing your search...

करे कोई भरें हरियाणा-राजस्थान रोडवेज वाले! वायरल वीडियो पर ट्रैफिक कर्मियों ने लिया बदला; जानें क्या है मामला

हरियाणा से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक महिला कर्मी बस में सफर करने के दौरान किराया भरने से इंकार कर देती है. लेकिन अब बीच राजस्थान और हरियाणा के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे की बसों के चालान काटना शुरू कर दिए हैं.

करे कोई भरें हरियाणा-राजस्थान रोडवेज वाले! वायरल वीडियो पर ट्रैफिक कर्मियों ने लिया बदला; जानें क्या है मामला
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 28 Oct 2024 2:01 PM

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की सुविधा का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है. आम जन से लेकर बड़े अधिकारियों तक के लिए यह युविधा समान है. जितना किराया आमजनता के लिए है. उतना ही उच्च अधिकारी या फिर सुरक्षाकर्मियों के लिए है. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक महिला कर्मी बस में सवारी तो करना चाहती है. लेकिन उसका किराया भरने में उन्हें एतराज होता है.

वीडियो में देखा गया कि बस कंडक्टर ने महिलाकर्मी से किराए की मांग की लेकिन महिला ने उसे मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ती दिखाई दी. बस कंडक्टर ने महिलाकर्मी से बस से उतरने को कहा भी कहा. वहीं अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक अजब बहस छिड़ी हुई है. साथ ही इस घटना के बाद हरियाणा और राजस्थान रोडवेज पर जुर्माना लगाया गया है.

महिला ने पैसे देने से किया इंकार

इस वीडियो में RSRTC बस कंडक्टर को महिला से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें 50 रुपये बस का किराया भरना होगा. लेकिन बस में सवार महिला पुलिसकर्मी ने किराया भरने से इंकार कर दिया. जब कंडक्टर ने बस से नीचे उतरने को कहा तो भी महिलाकर्मी ने उसे नीचे उतने से इंकार किया. कंडक्टर ने कहा कि अगर आप धारूहेड़ा (हरियाणा में) के लिए बस में यात्रा कर रहे हैं, तो ₹50 का भुगतान करना होगा. जिसपर महिला एक बार फिर दोहराती है और कहती है कि किराया नहीं मिलेगा.

इस पर कंडक्टर जवाब देते हुए कहा कि आप पैसे क्यों नहीं भरेंगे? अगर आपको सफर करना है तो किराया भरना होगा. वहीं यह कहते हुए कंडक्टर सीटी बजाते हुए बस चालक से बस को रोकने के लिए कहता है. ताकी महिला कर्मी नीचे उतर जाए. लेकिन ऐसा करने से वह इंकार कर देती है. इसी तरह दोंनो के बीच बहस जारी रहती है. वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच भी एक बहस देखने को मिल रही है.

हरियाणा ने काटे चालान

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और कई अधिकारियों तक पहुंची. इस पर एक्शन लेते हुए हरियाणा पुलिस ने 50 से अधिक RSRTC की बसों पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. यह 50 बसें वहीं है जो गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे मार्गों पर चलती हैं. लेकिन इस पर राजस्थान पुलिसकर्मी भी चुप नहीं रहे. उन्होंने भी इस जुर्माने का जवाब जुर्माने से ही देना उचित समझा. राजस्थान अधिकारियों ने 26 हरियाणा रोडवेज बसों पर जुर्माना लगाते हुए उनका जुर्माना काटा.

अगला लेख