Begin typing your search...

'हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया', चाय की टपरी पर गाना गाकर अनिल विज ने लूट ली महफिल, देखें Video

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने चुनावी नतीजों के दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान गाना गाया. इस दौरान उनका सुरीला अंदाज सभी को देखने मिला. जिस समय विज ने गाना गाया उस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नतीजे सामने आने के बाद जलेबी का स्वाद बिगड़ जाएगा.

हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया, चाय की टपरी पर गाना गाकर अनिल विज ने लूट ली महफिल, देखें Video
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 8 Oct 2024 1:04 PM IST

हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर सस्पेंस अभी भी जारी है. हालांकि नतीजे जल्द सामने आने वाले हैं. लेकिन उससे पहले सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. आपको बता दें कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज का सुरीला अंदाज देखने को मिला.

नतीजे वाले दिन अनिल विज अंबाला के सदर बाजार में चाय की टपरी पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान चाय की टपरी पर गाना गया. उनके गाने को सुनकर टपरी पर मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई.

सभी बैठकर करते हैं गपशप

पत्रकारों ने जब इस पर अनिल विज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बाजार को सदर बाजार कहा जाता है. मैं पिछले 50 सालों से इसी चौंक पर अपने दोस्तों के साथ अपने मित्रों के साथ बैठकर मौज-मस्ती, गपशप करने आता हूं. उन्होंने कहा कि यहां पॉलिटिकल से लेकर नॉन पॉलिटिकल लोग आते हैं.

विज ने कहा कि हम यह गपशप कैंपेन के दौरान भी जब उम्मीदवार सुबह 6 बजे लोगों से वोट की अपील करने पहुंचते थे. मैं उस दौरान भी यहीं होता था. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव लड़ा है और इस चौंक को कभी नहीं छोड़ा है. यह हरियाणा का सबसे ऑर्गेनाइज्ड चौक है. वहीं इस दौरान उन्होंने गाना भी गाकर सुनाया.

हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अपने बयान, अपने अंदाज को लेकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने से पीछे नहीं हटते हैं. चुनावी नतीजों के दौरान भी उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. इस बातचीत के दौरान पत्रकारों ने जब उनसे कुछ गुनगुनाने को कहा. पत्रकारों की इस अपील को सुनते ही उन्होंने गीत गाया मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं की तरह उड़ाता चला गया. उनके इस अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग तारीफ करते हुए नजर आए.

चुनाव परिणाम के बाद जलेबी का बिगड़ जाएगा स्वाद

वहीं पूर्व गृह मंत्री विज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता शांति से रहना चाहती है. अंबाला की जनता गुंडागर्दी वापसी नहीं चाहती. विज ने कहा कि शांति से उनका अर्थ है कमल का प्रतीक. इस दौरान राहुल गांधी पर वार करते हुए विज ने कहा कि वह मोहब्बत की दुकान के माध्यम से नफरत बेचते हैं. हरियाणा चुनाव रिजल्ट 2024 आते ही उनकी जलेबी का स्वाद बिगड़ जाएगा.

अगला लेख