बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, हरियाणवी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी; जानें क्या क्या किए वादे?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इसे लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 20 सूत्रीय संकल्प पत्र को जारी किया है। इस मौके पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इसे लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 20 सूत्रीय संकल्प पत्र को जारी किया है। इस मौके पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद है।
जेपी नड्डा ने कहा कि हम तो हरियाणा की सेवा नॉन स्टॉप कर रहे हैं और इसे नॉन स्टॉप करने में आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। हमने जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वो भी किया है और जो कहेंगे वो भी करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब 1,158 करोड़ रुपये किसानों को फसल का मुआवजा दिया गया, जबकि भाजपा सरकार के दौरान किसानों को 12,500 करोड़ रुपये फसल का मुआवजा दिया गया। कांग्रेस की सरकार की तुलना में भाजपा सरकार के दौरान किसानों को करीब 10 गुना ज्यादा फसल का मुआवजा दिया गया।
संकल्प पत्र में कौन कौन से हैं वादे?
- हरियाणवी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने की गारंटी
- महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 की वित्तीय सहायता
- 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के तहत मिलेगी सरकारी नौकरी
- चिरायु-आयुष्मान योजना में अब हर साल 10 लाख तक का इलाज
- हरियाणा को बनाया जाएगा शिक्षा का ग्लोबल हब
- किसानों के लिए जारी रहेगी 24 फसलों की MSP
- शहर व ग्रामीण में बनाये जाएंगे 5 लाख आवास
- सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस और डायग्नोसिस
- हर घर गृहणी अंत्योदय योजना के तहत मिलता रहेगा 500 में सिलेंडर
- 5 लाख युवाओं को मिलेंगे अन्य तरह से रोजगार, अप्रेंटिसशिप के तहत मिलेगा स्टाइपन
- ओलंपिक के लिए हर जिले में खेल नर्सरी बनेगी
- कॉलेज जाने वाली छात्राओं को अव्वल बालिका योजना के तहत मिलेगी स्कूटी
- पिछड़ी 36 बिरादरी के लिए अलग से बनेगा कल्याण बोर्ड
- हरियाणा में बनाए जाएंगे 10 सबसे अत्याधुनिक शहर
- केएमपी के साथ ऑर्बिटल रेल कॉरीडोर का निर्माण होगा पूरा
- पलवल, झज्जर, बहुदरगढ़ और खरखौदा से मथुरा और चंडीगढ़ तक चलाई जाएगी वंदे भारत ट्रेन
- दिल्ली से पलवल, दिल्ली से रोहतक, पानीपत तक रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा तैयार
- ओबीसी, एससी, एसटी के स्टूडेंट्स को मेडिकल और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए देंगे पूरी स्कॉलरशिप
- बीसी क्लास के नए उद्यमी के लिए मुद्रा स्कीम के तहत ब्याज फ्री मिलेगा 25 लाख का लोन
- अरावली के जंगलों में 10 हजार एकड़ में इंटरनेशनल सफारी का होगा निर्माण
- डीए और पेंशन, सामाजिक पेंशन के लिए तैयार किया जाएगा साइंटिफिक फॉर्मूला