क्या रिश्वत की मांग ने बनाया दवाब? हरियाणा के ADGP वाई पुरण कुमार की मौत पर उठे कई सवाल, अब हुआ नया खुलासा
IPS officer Y Puran Kumar: हरियाणा के ADGP वाई पुरण कुमार मंगलवार दोपहर को चंडीगढ़ के अपने घर में गोली लगने से मृत पाए गए. वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक एफआईआर दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सुशील ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उन्होंने यह मांग वाई पूरन कुमार की ओर से की थी.

IPS officer Y Puran Kumar: हरियाणा के ADGP वाई पुरण कुमार ने कथित मंगलवार (7 अक्टूबर) को सुसाइड कर लिया. वह उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित उनके घर से बरामद हुआ. इस खबर से सनसनी फैल गई है. उनकी आत्महत्या पर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. हर कोई सोच रहा है कि कुमार ने यह कदम क्यों उठाया? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक वसीयत और 9 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. नोट में कुछ सीनियर अधिकारियों को उनके सुसाइड के लिए जिम्मेदार बताया गया है. अभी नोट में किए गए आरोपों की जांच जारी है. अब इसमें बड़ा खुलासा हुआ है.
केस में नया मोड़
सूत्रों के मुताबिक, वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक एफआईआर दर्ज किया गया था. रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में यह एफआईआर दो दिन पहले दर्ज हुई थी, जिसमें आरोप है कि सुशील ने एक शराब कारोबारी से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
पुलिस जांच में सुशील ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उन्होंने यह मांग वाई पूरन कुमार की ओर से की थी. यानी उन्होंने माना है कि यह उन्हें पूरन कुमार की इशारे पर करना पड़ा.
रिश्वत की वजह से बढ़ी मुसीबत
रोहतक पुलिस के मुताबिक, रिश्वत को लेकर शराब ठेकेदार ने पुलिस को इस मामले में ऑडियो और वीडियो सबूत भी दिए थे, जिनमें सुशील कुमार ठेकेदार से रिश्वत की मांग करते हुए दिखाई दे रहा था.
ऐसा माना जा रहा है कि इस खुलासे के बाद वाई पूरन कुमार ने मानसिक दबाव के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा. रोहतक पुलिस ने मंगलवार को सुशील कुमार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
घर में किया सुसाइड
पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना के वक्त पुरण कुमार के घर में दो नौकर और उनकी 17 साल की बेटी मौजूद थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने घर के बेसमेंट में जाकर खुद को गोली मारी. बेसमेंट ऐसा सिस्टम था, जिसमें बाहर की आवाज नहीं आ सकती. इसलिए गोली की आवाज सुनाई नहीं दी. उनकी बेटी ने दोपहर 1:15 बजे उनके शव को देखा और उसी वक्त पुलिस को सूचना दी. बता दें कि उनकी पत्नीवअमनीत पी. कुमार हरियाणा की एक वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं. उस समय वह जापान में थीं. वह आज सुबह चंडीगढ़ पहुंच सकती हैं.