Begin typing your search...

घर में जी रही थी घुटन भरी जिंदगी, राधिका की दोस्त ने खोले राज; पिता ने पुलिस से कहा- FIR ऐसी लिखो कि...

गुरुग्राम की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने कर दी. आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए कहा, "मैंने कन्या वध किया, मुझे फांसी दो." राधिका की दोस्त ने बताया कि घर की पाबंदियों से वह परेशान थी. अब यह मामला सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि एक बेटी की आज़ादी और उसके सपनों के गला घोंटने की दास्तां बन गया है.

घर में जी रही थी घुटन भरी जिंदगी, राधिका की दोस्त ने खोले राज; पिता ने पुलिस से कहा- FIR ऐसी लिखो कि...
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 13 July 2025 8:16 AM

गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में 25 वर्षीय राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पिता दीपक यादव है, जिसने अपनी बेटी को पीछे से चार गोलियां मारीं और अब उसने कोर्ट में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने दीपक यादव को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

राधिका के ताऊ विजय यादव ने मीडिया को बताया कि जब उन्होंने अपने छोटे भाई से पूछा कि ये सब क्यों किया, तो उसका जवाब था, "मैं पागल हो गया था. भाई, मैंने कन्या वध कर दिया, मुझे मार दो." उन्होंने कहा कि दीपक को अपनी गलती का पछतावा है और वह फांसी की सजा चाहता है. उसने पुलिस स्टेशन में भी यही कहा कि उसकी एफआईआर इस तरह लिखी जाए कि उसे फांसी पर लटकाया जा सके.

फिटनेस कोच ने क्या बताया?

राधिका की करीबी दोस्त और फिटनेस कोच हिमांशिका ने भावुक होकर बताया कि राधिका पिछले 15 साल से उनकी बेस्ट फ्रेंड थी. इंटरनेशनल लेवल की खिलाड़ी होने के बावजूद राधिका को अपने ही घर में घुटन भरी जिंदगी जीनी पड़ी. उसे शॉर्ट्स पहनने से लेकर वीडियो बनाने तक पर रोक थी. वो घरवालों के डर से रील और फोटो पोस्ट तक नहीं कर पाती थी.

'लोग क्या कहेंगे' का था मानसिक जाल

हिमांशिका ने बताया कि वायरल वीडियो जिसमें राधिका किसी म्यूजिक शूट में नजर आई थी, उसके लिए खुद उसके पिता दीपक ने उसे ड्रॉप किया था. लेकिन जब उसके वीडियोज और मॉडलिंग में रुझान बढ़ा तो घरवालों को यह स्वीकार नहीं हुआ. वे ‘लोग क्या कहेंगे’ के मानसिक जाल में फंसे थे. हिमांशिका के मुताबिक राधिका किसी लड़के से बात भी नहीं करती थी, इसलिए लव जिहाद जैसी थ्योरी बेबुनियाद है.

मॉडलिंग करना था राधिका का सपना

राधिका के ताऊ विजय यादव ने मीडिया से कहा कि उनके भाई दीपक ने बेटी पर करोड़ों रुपये खर्च किए. वह उससे बहुत प्यार करता था और उसके करियर को लेकर बेहद समर्पित था. लेकिन अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया, शायद सामाजिक दबाव और परिवारिक खिंचाव ने उसे यह घातक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. दीपक के एक और भाई राजेश यादव ने बताया कि राधिका का सपना था कि वह मॉडलिंग और ऐड वर्ल्ड में बड़ा नाम कमाए. वह एक गाना भी लिख रही थी और परिवार में इस बात को लेकर खुशी थी. फिर भी यह सब कैसे हुआ, इसका जवाब उनके पास भी नहीं है.

जांच में क्या-क्या मिला?

गुरुवार को सेक्टर 57 के घर में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने घर से पांच गोलियों के खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. जांच में खुलासा हुआ कि राधिका को पीछे से चार गोलियां मारी गईं. पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी दीपक को पटौदी के एक गांव भी ले गई थी, जहां उससे हत्या की वजहों की गहराई से पड़ताल की गई.

उठ रहे कई सवाल

अब दीपक यादव पुलिस हिरासत से न्यायिक हिरासत में है. लेकिन एक सवाल बार-बार सिर उठाता है – क्या एक बेटी के सपनों से टकराते हुए उसके अपने ही पिता ने उसकी जिंदगी छीन ली? क्या सामाजिक ताने और बंद सोच इतनी बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकती है? राधिका की कहानी केवल एक हत्या नहीं, बल्कि उस मानसिकता पर भी सवाल है जो बेटियों को उनकी उड़ान से रोकती है.

crime
अगला लेख