Begin typing your search...

अगर गिर गई तो बचा लोगे... पत्नी के पूछने पर पति ने बढ़ाया हाथ, पर चौथी मंजिल से फिसलकर महिला की हो गई मौत

Gurugram News: गुरुग्राम में छत पर बैठी महिला ने अपने पति से पूछा अगर मैं नीचे गिर गई तो बचा लोगे न. पति ने उसे नीचे आने को कहा, जैसे ही वह नीचे उतर रही थी, उसका बैलेंस बिगड़ गया. बहुत कोशिश के बाद भी उसका पति उसे नहीं बचा पाया औऱ उसकी मौत हो गई.

अगर गिर गई तो बचा लोगे... पत्नी के पूछने पर पति ने बढ़ाया हाथ, पर चौथी मंजिल से फिसलकर महिला की हो गई मौत
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 July 2025 2:51 PM IST

Gurugram News: पति और पत्नी का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है. एक खुशहाल जीवन जीने के लिए हंसी-मजाक भी करते रहना चाहिए, लेकिन क्या हो जब मजाक जान पर आ बैठे. हरियाणा के गुरुग्राम में एक कपल को मजाक बहुत भारी पड़ गया. एक महिला ने पति ने पूछा अगर मैं छत की रेलिंग से नीचे गिर गई तो तुम बचा लोगे? पति ने नीचे आने को कहा लेकिन वो नहीं मानी और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, दुर्योधन राव (25) ने अपनी पत्नी पार्वती (22) को बचाने की बहुत कोशिश की. महिला का बैलेंस बिगड़ा और वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. दोनों ही कपल ओडिशा के गंजम जिले के रहने वाले थे. अभी शादी को सिर्फ ढाई साल हुए थे और ये दर्दनाक हादसा हो गया.

क्या है मामला?

कपल गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 में एक फ्लैट में रहते थे. 15 जुलाई की शाम को दुर्योधन और पार्वती छत पर बैठे थे. दोनों मस्ती-मजाक करने लगे. तभी अचानक पार्वती छत की रेलिंग की दीवार पर चढ़ गई. उसने दोनों पैर नीचे लटका लिए और पति ने पूछा अगर नीचे गिरती हूं तो बचा लोगे न? दुर्योधन ने उसे उतरने को कहा और पार्वती जब नीचे आने लगी तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई.

कोशिश के बाद भी नहीं बची पार्वती

पार्वती का जैसे ही बैलेंस बिगड़ा दुर्योधन ने उसको अपनी बांहों में जोर से पकड़ लिया. वे दोनों मदद मांगने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लेकिन तब वहां कोई नहीं था. दुर्योधन पत्नी को लेकर अस्पताल भागा, वहां पहुंचकर आधे घंटे बाद पार्वती ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद पार्वती का शव परिजन को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले की जांच में भी लेकिन कोई साजिश की बात सामने नहीं आई. यह एक सामान्य हादसा था.

बता दें कि दुर्योधन राव एक प्राइवेट फर्म में सोशल मीडिया कंटेंट मॉडरेशन हैं जबकि पार्वती एक कॉल सेंटर में एग्जीक्यूटिव थीं. हाल में वह मैरिज एनीवर्सरी मनाने आगरा ताजमहल भी घूमने गए थे. उसने 2 मिनट तक पत्नी को पकड़े रखा लेकिन हाथ में पसीना आने पार्वती उसके हाथ से फिसलकर चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. दुर्योधन राव ने पत्नी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा, जिसमें उनकी पीड़ा साफ-साफ दिख रही थी.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख