Begin typing your search...

युवक ने पहले दिया शादी का झांसा फिर 2 लाख में बेचा, पीड़ित युवती ने सुनाई आपबीती

शादी हर लड़की के लिए खास दिन होता है, लेकिन क्या हो जब शादी धोखेबाजी में बदल जाए? आज भी लड़कियों को शादी का झांसा देकर लाखों में रूपये में बेचा जाता है. ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

युवक ने पहले दिया शादी का झांसा फिर 2 लाख में बेचा, पीड़ित युवती ने सुनाई आपबीती
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Dec 2024 2:21 PM IST

ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. खासतौर पर इस धंधे में ज्यादातर बार महिलाओं को शिकार बनाया जाता है. गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र की एक युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. युवती को धोखे से हरियाणा में बेचा गया है. इस मामले में युवती ने पुलिस को बताया कि उसे शादी का झांसा देकर दो लाख रूपये में बेचा गया था.

अपने बयान में युवती ने कहा कि उसे सरोज नाम के एक युवक ने शादी के लिए हरियाणा भेजा गया था. इसके बाद यह मामला तब सामने आया, जब घरवालों ने लड़की को ढूंढने की कोशिश की.

माता-पिता ने दर्ज की शिकायत

लड़की के लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने रामगढ़ताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला है कि लड़की को चाय की दुकान पर काम करने के लिए चुना गया था. वहीं, शादी के दौरान बताया गया था युवती शादियों में फूल बेचती है. हालांकि, लड़की शादी की जगह बिक्री का शिकार हो गई थी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले के उजागर होने के बाद पुलिस एक्शन में आई. जहां पुलिस ने युवती को सही-सलामत हरियाणा से अपने घर गोरखपुर भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने लड़की का मेडिकल चेकअप करवाया. साथ ही, पूरी स्टेटमेंट भी लिखी. पुलिस इस बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही, आरोपियों को पकड़ने के लिए प्लानिंग कर रही है.

एसपी सिटी ने कही ये बात

इस मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने अपना बयान दिया. जहां उन्होंने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. अपराधियों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इसके आगे पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

crime
अगला लेख