Begin typing your search...

व्लॉगर को रशियन लड़कियों के वीडियो बनाना पड़ा महंगा, लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

इन दिनों ऐसी तमाम खबरे सुनने को मिल रही है कि किसी ने पैसों के लिए किसी का वीडियो वायरल कर दिया तो किसी ने किसी और वजह से वीडियो वायरल करने की धमकी दी. हाल ही में गोवा से एक खबर सामने आई है, जहां पर एक व्लॉगर पर आरोप लगे हैं कि उसने रशियन लड़कियों के वीडियो वायरल किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

व्लॉगर को रशियन लड़कियों के वीडियो बनाना पड़ा महंगा, लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
X
( Image Source:  freepik )

गोवा से एक खबर आ रही है, जहां पर एक व्लॉगर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने रशियन लड़कियों के वीडियो वायरल किए हैं. इस मामले की पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. व्लॉगर पर आरोप है कि उसने लड़कियों के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए है. इस मामले की जानकारी तब मिली जब एक यूजर ने उस वीडियो पर पुलिस को टैग किया.

एजेंसी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर व्लॉगर ने वीडियो पोस्ट किया था जिसे देख एक यूजर ने पुलिस को शिकायत की. वह वीडियो गोवा के किसी बीच का है. वीडियो में रूसी लड़की नजर आ रही थी. जिस युवक ने यह वीडियो पोस्ट किए हैं वह खुद को बांगलादेशी कहता है और उस युवक व्लॉगर पर आरोप है कि उसने और भी ऐसे वीडियो शेयर किए थे. व्लॉगर के सोशल अकाउंट से ऐसा मालूम होता है कि यह वीडियो करीब 8-9 महीने पहले पोस्ट किया गया था.

पुलिस ने लिया एक्शन

मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और साइबर पुलिस स्टेशन को मामले के बारे में जानकारी दी और जांच करने के निर्देश भी दिए. साइबर क्राइम के सीनियर अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, हम इस मामले की सही जानकारी प्राप्त करेंगे.

पर्यटकों की प्राइवसी पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद से गोवा में पर्यटकों की सुरक्षा और प्राइवसी को लेकर बहुत से सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और साथ ही व्लॉगर पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. गोवा की पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना का पता चले को तुरंत पुलिस को जानकारी दे, ताकि समय रहते ही समस्या का समाधान हो सके.

अगला लेख