Begin typing your search...

चुनाव के बीच हरियाणा में गैंगवार, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की हत्या, बदमाशों ने चलाई 15 गोलियां

Sonipat Murder: हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर से गैंगवार की वजह से हरियाणी क धरती खून से लाल हो गई है. सोनीपत के गांव बरोना में गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है.

चुनाव के बीच हरियाणा में गैंगवार, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की हत्या, बदमाशों ने चलाई 15 गोलियां
X
Sonipat Murder
( Image Source:  Sora AI )
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Dec 2025 12:43 AM IST

Sonipat Murder: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने को ज्यादा दिन का समय नहीं बचा हुआ है. इस बीच हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर से गैंगवार की वजह से हरियाण की धरती खून से लाल हो गई है. सोनीपत के गांव बरोना में गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बृजेश पुत्र हरिकिशन को 15 से ज्यादा गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है.

वहीं खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक बृजेश कुमार का रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है. इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत खरखोदा थाना पुलिस के साथ STF सोनीपत और क्राइम बॉन्च की टीमें मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम को सिविल अस्पातल में भेज दिया है.

घर के पास टहल रहा था युवक

वहीं बताया जा रहा है कि बीते दिन सोमवार करीब साढ़ें 8 बजे घर से पास टहलने के लिए निकला था. इस दौरान घर से कुछ दूर जानने पर बाइक सवाल हमलावारों ने उसे घेरकर निशाना बनाया और फायरिंग की. हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फिर भाग गए. परिजनों को बृजेश का शव गली में मिला. तड़ातड़ गोलियों की आवाज से लोगों को लगा कि जैसे गली में पटाखे चल रहे हैं. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि यहां पर गोलियां चलने की सूचना मिली थी. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को मौके से 10 खोल मिले हैं.

कुछ दिन पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

इससे पहले जुलाई के महीने की बात करें तो एक और मामला सामने आया था जो सोनीपत के भाऊ गैंग के तीन शूटर के बीच मुठभेड़ में ढेर हो गए थे. दिल्ली की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी और STF सोनीपत की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगा रखा था. नाका पर पुलिस को देख तीनों ने 25 से 30 राउंड फायर किए, जिसमें पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो तीनों घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल में इनकी मौत हो गई थी.

अगला लेख