Begin typing your search...

फरीदाबाद में पुलिस वाला ही हो गया साइबर ठगी का शिकार, खाते से निकल गए 6 लाख

हरियाणा के फरीदाबाद से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है और इस बार आम नागरिक नहीं बल्कि सब इंस्पेक्टर स्कैमर की चपेत में आया. सब इंस्पेक्टर को बैंक से पैसे निकाले जाने का मैसेज मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. यह घटना साइबर ठगों की बढ़ती सक्रियता को दिखाती है.

फरीदाबाद में पुलिस वाला ही हो गया साइबर ठगी का शिकार, खाते से निकल गए 6 लाख
X
( Image Source:  freepik )

फरीदाबाद जिले के एक पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर निकाले. इस घटना के बाद, जब सब इंस्पेक्टर को बैंक से पैसे निकाले जाने का मैसेज मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर को वह दिन के समय अपनी ड्यूटी पर थाने में तैनात थे. इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें उनके बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये की निकासी की जानकारी दी गई थी. इस मैसेज को देखकर वह घबरा गए और तुरंत संबंधित बैंक ब्रांच में जाकर अपना खाता ब्लॉक कराया.

3 लाख रुपये की निकासी

बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, उनके खाते से पहले भी दो अलग-अलग बार में रुपये निकाले गए थे. एक बार 1 लाख रुपये और दूसरी बार 2 लाख रुपये की निकासी हुई थी. सब इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि न तो उन्होंने खुद पैसे निकाले थे और न ही उन्होंने किसी को अपने खाते की जानकारी दी थी, फिर भी उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए. इसके अलावा, पहले भी 3 लाख रुपये निकाले गए थे और पहले की निकासी का कोई मैसेज उनके फोन पर नहीं आया था, जिससे इस धोखाधड़ी का पता चला.

साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत और पुलिस कार्रवाई

पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने इस धोखाधड़ी की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की. मंगलवार शाम को, साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपियों का पता लगाने के लिए कदम उठाए. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों का पता लगा लेंगे और उन्हें गिरफ्तार करेंगे.

यह घटना साइबर ठगों की बढ़ती सक्रियता को दिखाती है, जिनका शिकार अब सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारी भी हो रहे हैं. पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.

India News
अगला लेख