Begin typing your search...

बेटा जेल में और बाहर बैठे पिता को मिली धमकी, पैरोल पर गए साथी कैदी ने मांगे 10 लाख, दी जान से मारने की चेतावनी

सोचिए क्या हो जब पैरोल पर बाहर जाने के बाद भी इंसान अपराध करना न छोड़े? ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद से सामने आया है. जहां जेल से बाहर आने के बाद एक कैदी ने दूसरे साथी कैदी के पिता से 10 लाख की रंगदारी मांगी. इतना ही नहीं, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

बेटा जेल में और बाहर बैठे पिता को मिली धमकी, पैरोल पर गए साथी कैदी ने मांगे 10 लाख, दी जान से मारने की चेतावनी
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 July 2025 5:38 PM IST

फरीदाबाद की जिला जेल नीमका में बंद बीरेश जो फिलहाल हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी है. उसने जेल प्रशासन को एक ऐसी शिकायत दी, जिसने जेल के बाहर भी अपराध की सच्चाई को उजागर कर दिया. बीरेश ने बताया कि उसके पिता को एक अन्य बंदी वीरेंद्र ने 10 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकी दी है.

इतना ही नहीं, रकम न देने पर जान से मारने की भी चेतावनी दी. इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और फिर यह मामला जेल प्रशासन तक पहुंचा.

पैरोल पर छूटकर बना रंगदारी का आरोपी

सीकरी गांव का रहने वाला वीरेंद्र हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. हाल ही में उसे जेल से पैरोल पर छोड़ा गया था. जेल से बाहर आते ही वीरेंद्र ने बीरेश के पिता को फोन कर 10 लाख रुपये मांगे. रकम न देने पर उसने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. यह चेतावनी सुन परिवार डरा हुआ है और उन्होंने हिम्मत कर बीरेश को जेल में इसके बारे में बताया.

जेल प्रशासन की सतर्कता

यह मामला जान बीरेश ने जेल प्रशासन को लिखित शिकायत दी. जेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत थाना सदर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वीरेंद्र के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मामले की जांच जारी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कैदियों पर निगरानी पर्याप्त है?

क्या जेल से छूटे कैदियों पर निगरानी पर्याप्त है? पैरोल के दौरान अपराधियों की गतिविधियों पर प्रशासन कैसे नजर रख रहा है? पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे? यह घटना न सिर्फ जेल प्रशासन की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधी जेल से बाहर आकर भी अपनी गतिविधियां जारी रख सकते हैं.

crimeहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख