Begin typing your search...

Diwali Gift: अब हरियाणा की इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बांटी लग्जरी कारें, मेहनत का मिला इनाम

पंचकूला में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कारें बांटी हैं. कंपनी के मालिक ने कहा पिछले साल 12 बेस्ट कर्मचारियों को कार दी थी और अब जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ी हमने कार की संख्या भी बढ़ा दी. जिन लोगों को कार मिली है, वे लोग इस गिफ्ट से बेहद ही खुश हैं.

Diwali Gift: अब हरियाणा की इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बांटी लग्जरी कारें, मेहनत का मिला इनाम
X
( Image Source:  Photo Credit- Freepik )

हरियाणा से एक खबर आ रही है, जहां पंचकूला में एक फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कारें बांटी हैं. इस गिफ्ट को पाकर कर्मचारियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. कंपनी के मालिक ने बताया की कंपनी में अच्छा काम करने वाले 15 लोगों को दिवाली के गिफ्ट के तौर पर टाटा पंच और ग्रैंड विटारा जैसी कार दी हैं. इससे पिछले साल भी कंपनी ने 12 लोगों को कारें बाटीं थी.

पंचकूला स्थित मिट्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड दवा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कहा कि दिवाली के मौके पर 15 कर्मचारियों को कार दी गई हैं. इस तोहफे के लिए उन लोगों को चुना गया है जिन्होंने साल भर अच्छा काम किया है. 15 कर्मचारियों में से 13 लोगों को टाटा पंच दी गई है और 2 सीनियर लोगों को ग्रैंड विटारा दी हैं.

कर्मचारी सुपरस्टार है- एमके भाटिया

कंपनी के मालिक ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को अपना सुपरस्टार मानते हैं. मिट्स हेल्थकेयर की सफलता के पीछे कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और योगदान है. आज 8 लोगों को कारें दी गईं है, दिवाली से पहले बचे हुए 7 लोगों को भी कारें दी जाएंगी. भाटिया ने आगे कहा दिल्ली में मेरा एक छोटा सा कार्यालय था. मैं 2015 में चंदीगड़ आया और एक दफ्तर खरीदा. आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं वो मेरी कंपनी के कर्मचारियों की मेहनत है.

कर्मचारियों की खुशी

भाटिया ने कहा पिछले साल 12 बेस्ट कर्मचारियों को कार दी थी और अब जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ी हमने कार की संख्या भी बढ़ा दी. जिन लोगों को कार मिली है, वे लोग इस गिफ्ट से बेहद ही खुश हैं. दिवाली पर ऐसा गिफ्ट पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं.

अगला लेख