Begin typing your search...

कांग्रेस का हुआ हृदय परिवर्तन? EVM पर नहीं फोड़ेगी हार का ठीकरा; अब इस बात पर रहेगा फोकस

कांग्रेस ने इस बार हरियाणा में मिली हार का ठीकरा ईवीएम पर भले ही न फोड़ा हो़. लेकिन बावजूद इसके पार्टी ने नतीजों को अस्वीकार किया है. वहीं पार्टी ने हार को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में पार्टी के अंदर चल रही लड़ाई को खत्म करने पर चर्चा हुई.

कांग्रेस का हुआ हृदय परिवर्तन? EVM पर नहीं फोड़ेगी हार का ठीकरा; अब इस बात पर रहेगा फोकस
X
( Image Source:  File Photo: ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 11 Oct 2024 10:48 AM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को हार मिली. राज्य से मिली हार पर पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. हर बार की तरह इस बार पार्टी के सुर थोड़े बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार भी अपनी हार और नतीजों को स्वीकार तो नहीं किया.

लेकिन ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने के हमलों को रोकने का फैसला किया है. इसी के साथ भीतरघात को दूर करने और कमजोरियों को दूर करने का फैसला पार्टी ने किया है. इस निर्णय को कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक के दौरान में लिया है. इस बैठक में पार्टी के नेतओं ने हार के प्रमुख कारणों पर अपनी-अपनी सहमति भी दी.

टेक्नीकल टीम को गठित करेगी कांग्रेस

वहीं समीक्षा बैठक के बाद देर रात शाम को कांग्रेस कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया. जिसमें उन्होंने बताया कि बैठक में उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों को देखते हुए पार्टी ने एक तकनीकी टीम को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. पार्टी का कहना है फैक्ट तलाशने वाली टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद इस पर विस्तृत जानकारी साझा करेगी. आपको बता दें कि इस बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा को आमंत्रित नहीं किया गया था.

एकजुट होने पर दिया गया जोर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बैठक में हरियाणा के पूर्व मुथ्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के नेतृत्व वाले गुटों के समर्थकों की ओर से एक दूसरे पर उंगली उठाने के मामले में एकजुट होने के विचार पर जोर दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार बैठक में कहा गया कि पार्टी का हित सर्वोपरि है. हालांकि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की हार का कारण प्रतिद्वंदी गुटों के बीच ही लड़ाई को माना जा रहा है.

हार पर मंथन कर रही कांग्रेस

हरियाणा से मिली हार के बाद कांग्रेस हार को लेकर गहन मंथन कर रही है. इस संबंध में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय माकन ने कहा कि जैसा की आप सभी ने एग्जिट पोल के नतीजों को देखा था. एग्जिट पोल के नतीजों में दिखाया गया था कि जीत हमारी ही होगी. लेकिन एग्जिट पोल और वास्तविक नतीजों में काफी अंतर था. उन्होंने बताया कि इस बैठक में हमने चर्चा की कि हार का क्या कारण हो सकता है.

अगला लेख