Begin typing your search...

साले और पड़ोसी की लड़ाई, बीच बचाव में आए जीजा को घोंपा चाकू, हुई दर्दनाक मौत

हरियाणा के करनाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें साले के झगड़े में बीच बचाव करने के कारण जीजा की चाकू से हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही, आरोपियों की तलाश भी जारी है.

साले और पड़ोसी की लड़ाई, बीच बचाव में आए जीजा को घोंपा चाकू, हुई दर्दनाक मौत
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2025 5:47 PM IST

करनाल के गांव तखाना से एक घटना सामने आई है, जिसमें झगड़ा सुलझाने के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हुआ कुछ यूं था कि साले के लड़ाई को रोकने के लिए जीजा ने बीचबचाव किया. ऐसे में जीजा पर चाकू से हमला किया गया, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई.

पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है. साथ ही, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद घरवालों को डेड बॉडी सौंपी जा चुकी है. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के अलावा अन्य के खिलाफ केस फाइल कर दिया है. मृतक का नाम सन्नी है. वह तरावड़ी के रहने वाले हैं. मृतक के भाई प्रिंस ने बताया कि उनके भाई सन्नी का विवाह तखाना गांव में हुआ था.

जीजा की हुई मौत

इस मामले में बताया गया कि 1 नवंबर की रात को सन्नी के उनके साले सुनील ने फोन किया था. जहां उनके साले ने बताया कि उसका मोहल्ले वालों के साथ लड़ाई हो गई है. ऐसे में उसे मदद की जरूरत है. यह सुनते ही सन्नी तखाना गांव चला गया. जब वह वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि सुनील का झगड़ा हो रहा है. ऐसे में सन्नी लड़ाई को रोकने लगा. इस दौरान पड़ोसियों ने सन्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके कारण वह घायल हो गया था. इसके तुरंत बाद सन्नी को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया.

सन्नी के हैं दो बच्चे

सन्नी तरावड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था. साथ ही, वह पेशे से ड्राइवर था. इतना ही नहीं सन्नी के दो बच्चे भी हैं, जिनके सिर से अब पिता का हाथ हट चुका है. यह खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमे में है और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो चुका है.

आरोपियों की तलाश है जारी

मृतक सन्नी के भाई प्रिंस ने पुलिस को इस बात की शिकायत की. मुकेश कुमार, थाना प्रभारी तरावड़ी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने 8 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट फाइल की है. वहीं, पुलिस आरोपियों की जांच कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.


अगला लेख