Begin typing your search...

दोस्‍त बदलने की ऐसी सजा! दलित युवक के मुंडवा दिए बाल, पेशाब पीने को किया मजबूर; इससे भी मन नहीं भरा तो...

बल्लभगढ़ में एक युवक के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. शख्स को एक कमरे में बंद कर पहले रस्सी से उल्टा लटकाया. इसके बाद उसके बाल मुंडवाए. इतना ही नहीं, जबरदस्ती पेशाब भी पिलाया. अब इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दोस्‍त बदलने की ऐसी सजा! दलित युवक के मुंडवा दिए बाल, पेशाब पीने को किया मजबूर; इससे भी मन नहीं भरा तो...
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Jun 2025 3:06 PM IST

सोमवार की शाम बल्लभगढ़ के एक मोहल्ले में आम दिनों की तरह सन्नाटा पसरा था, लेकिन इसी सन्नाटे के बीच एक 18 साल के दलित युवक पर जो बीती, उसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. युवक को कुछ लोगों ने उसके घर से उठा लिया और तीन घंटे तक एक बंद कमरे में बंधक बनाकर ऐसी यातनाएं दी गईं जिन्हें सुनकर रूह कांप जाए.

युवक के साथ बेरहमी की सारी हदें पार की गई. जहां पहले उसे उल्टा लटकाया गया. इसके बाद लाठियों से उसकी पिटाई की, सिर, भौंहें और मूंछें मुंड दीं, और हद तो तब पार हो गई जब उसे जबरन पेशाब पिलाया गया. इतना ही नहीं, उसके साथ यौन उत्पीड़न भी किया गया. जब आरोपियों का दिल भर गया, तो उसे मरने की हालत में उसके घर के बाहर फेंक दिया गया.

जातिगत हिंसा की साजिश

परिवार का कहना है कि यह हमला जातिगत नफरत से प्रेरित था, जबकि पुलिस शुरू में इसे महज निजी दुश्मनी बता रही है. क्योंकि पीड़ित ने हाल ही में अपने पुराने दोस्तों का ग्रुप छोड़ दिया था. इस मामले में पीड़ित के चचेरे भाई का कहना है कि 'इन्हीं लड़कों ने रविवार रात भी मारा था और जातिसूचक गालियां दी थीं. धमकी भी दी थी कि अगली बार जान से मार देंगे.'

3 आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक 4 में से 3 आरोपियों को पकड़ लिया है. इनमें 19 साल का पीयूष शामिल है, जिसे जेल भेजा गया है. वहीं, दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. एक आरोपी अब भी फरार है. FIR में SC/ST एक्ट की धारा 3 और भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. हमले में इस्तेमाल लाठियां भी बरामद हो चुकी हैं.

अस्पताल में ज़िंदगी से जंग

पीड़ित युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जहां व्यक्ति के सिर में गहरी चोट आई है और उसकी टांग टूट गई है. इतना ही नहीं, शरीर के कई हिस्सों में गंभीर घाव फिलहाल वो बोलने की स्थिति में नहीं है.

crime
अगला लेख