Begin typing your search...

कुछ महीना पहले जिस लड़की की सूटकेस में मिली लाश, कांग्रेस ने उसे बना दिया प्रदेश सचिव, मचा बवाल

हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव नतीजे घोषित हुए और उसके साथ ही एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया, जिसने कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति की लिस्ट में हिमानी नरवाल का नाम देखकर कई लोग चौंक गए.

कुछ महीना पहले जिस लड़की की सूटकेस में मिली लाश, कांग्रेस ने उसे बना दिया प्रदेश सचिव, मचा बवाल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Jun 2025 8:31 AM IST

हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव नतीजे घोषित हुए और उसके साथ ही एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया, जिसने कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदेश सचिव पद पर नियुक्ति की लिस्ट में हिमानी नरवाल का नाम देखकर कई लोग चौंक गए. लेकिन हैरानी की हद तब टूट गई जब यह सामने आया कि हिमानी नरवाल की हत्या एक साल पहले हो चुकी है.

अब सवाल ये है

  • क्या कांग्रेस को अपनी ही पार्टी की कार्यकर्ताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं?
  • क्या इतना भी रिकॉर्ड अपडेट नहीं कि जो सदस्य इस दुनिया में नहीं हैं, उनका नाम नियुक्त किया जा रहा है?
  • क्या यूथ कांग्रेस की पूरी चयन प्रक्रिया केवल खानापूर्ति है?

कैसे हुई थी हिमानी नरवाल की हत्या?

28 फरवरी 2024 को रोहतक में हिमानी नरवाल की हत्या की गई थी. हत्या का आरोप झज्जर के रहने वाले सचिन नामक युवक पर लगा, जो मोबाइल की दुकान चलाता था. बताया गया कि दोनों की फेसबुक पर पहचान हुई थी. झगड़े के बाद सचिन ने हिमानी के हाथ बांध दिए और मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर उसे मार डाला। शव को एक सूटकेस में बंद करके सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया.

फिर कैसे हुई यह फजीहत?

कांग्रेस की सफाई है कि हिमानी नरवाल का नाम पुरानी चुनाव सूची में था, और गलती से उसका अपडेट नहीं किया गया। लेकिन क्या यह सफाई काबिल-ए-कबूल है? क्या यह सिर्फ एक तकनीकी चूक है, या फिर यह सिस्टम की पूरी असंवेदनशीलता और लापरवाही की निशानी है? पार्टी के विरोधियों ने इसे मुद्दा बना लिया है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि खुद कांग्रेस के भीतर भी कई लोग असहज हो उठे हैं. सोशल मीडिया पर पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है. यूजर्स पूछ रहे हैं कि "क्या कांग्रेस में इतना भी सिस्टम नहीं बचा कि यह पता लग सके कि नियुक्त होने वाला जीवित है या नहीं?

क्या यह कांग्रेस की ग्राउंड कनेक्ट विफलता का उदाहरण है?

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस घटना ने कांग्रेस की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है. पार्टी युवाओं को आगे लाने की बात तो करती है, लेकिन जिन युवाओं की हत्या तक हो गई, उनका रिकॉर्ड तक अपडेट नहीं करना यह बताता है कि सिस्टम में कैसे बड़े छेद हैं. हालांकि कांग्रेस ने अब नई लिस्ट जारी की है जिसमें हिमानी का नाम हटा दिया गया है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया, और कांग्रेस की छवि को एक और झटका लगा.

अगला लेख