Begin typing your search...

'बीजेपी राज में न डीलर, न दलाल और दामाद का तो सवाल ही नहीं', हरियाणा में अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा वार

Amit Shah attack On Congress: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में डीलर, दलाल और दामाद राज करते थे, जबकि बीजेपी के शासन में ये सब बंद हो चुकी है. अमित शाह ने जनता से वादा किया कि रेवाड़ी मे सरसों के तेल की सबसे बड़ी फैक्ट्री खुलेगी.

बीजेपी राज में न डीलर, न दलाल और दामाद का तो सवाल ही नहीं, हरियाणा में अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा वार
X
Amit Shah attack On Congress
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 28 Sept 2024 8:14 AM IST

Amit Shah attack On Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए रेवाड़ी में जन आर्शीवाद रैली में कांग्रेस पर जमकर भड़के. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्ता में आने से पहले राज्य में 'डीलर, दलाल और दामाद' शासन करते थे. उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी सरकार के काम की चर्चा भी की.

अमित शाह ने कहा कि यह 'कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार' से भरा हुआ था. गृह मंत्री ने कहा, 'डीलर, दलाल और दामाद का राज था. जबकि भाजपा सरकार में न तो डीलर बचे हैं और न ही दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं उठता.'

MSP पर झूठ बोलते हैं राहुल गांधी -अमित शाह

रेवाड़ी में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर एमएसपी के नाम पर किसानों से झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल गांधी पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता को रबी और खरीफ फसलों के बीच का अंतर भी नहीं पता है

अमित शाह ने कहा, 'कुछ एनजीओ ने हाल ही में राहुल गांधी से कहा है कि एमएसपी बोलकर वोट पाओगे. राहुल बाबा, क्या आपको एमएसपी का फुल फॉर्म पता है? क्या आपको पता है कि खरीफ और रबी की कौन सी फसलें होती हैं? देशभर में चल रही कांग्रेस की सरकारें एमएसपी के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें. हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों से 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है. हरियाणा के कांग्रेस नेता एक बार बताएं कि देश में आपकी कौन सी सरकार है जिसने 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी हों?'

राहुल गांधी अंग्रेजी में करते है आरक्षण खत्म करने की बात

अमित शाह ने अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण और एससी/एसटी कोटा पर राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उन पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा विदेश जाकर कहते हैं कि हम एसटी-एससी-ओबीसी समुदायों का आरक्षण खत्म कर देंगे. वे हम पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते थे और अमेरिका जाकर अंग्रेजी में कहते थे कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे. राहुल बाबा, आप इसे कैसे खत्म करेंगे? सरकार हमारी है और मैं आपको बताता हूं कि जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, आप आरक्षण खत्म नहीं कर सकते.'

अगला लेख