चुनावी रंजिश की भेंट चढ़ा 13 साल का बच्चा, प्राइवेट पार्ट को आरपार कर गई गोली
पुन्हाना के जैंवत गांव में हाकम गुट और मुबारिक गुट के बीच काफी समय से चुनावी रंजिश चल रही है. इस लड़ाई में जहां एक ओर लाठी और डंडे चले वहीं दूसरी ओर मकानों पर चढ़कर अवैध हथियारों से जमकर फायरिंग भी की गई.

नूंह जिले के पुन्हाना के जैवंत गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस झगड़े में लाठी-डंडों के साथ-साथ अवैध हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ. झड़प के दौरान एक 13 साल का बच्चा, जो घर के पास खेल रहा था, गोली का शिकार हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में तुरंत पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गांव में हुए इस हंगामे की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, जिसमें छतों पर खड़े कुछ लोगों को पथराव और फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. दो गुटों के बीच यह झगड़ा हुआ—पहला गुट निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान के समर्थकों का था और दूसरा कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास के समर्थकों का. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और फिलहाल गांव वाले तनाव में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चुनावी रंजिश की वजह से पुरानी दुश्मनी
जानकारी के अनुसार , हाकम गुट और मुबारिक गुट के बीच विधानसभा चुनावों से ही रंजिश चली आ रही है. एक पक्ष निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान को समर्थन दे रहा था, जबकि दूसरा पक्ष कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास का समर्थन कर रहा था. मतदान के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे शांत करा दिया था. अगले दिन फिर से किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई और यह झगड़ा हिंसक रूप ले लिया.
गोली लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल
फायरिंग के दौरान 13 साल का बच्चा जिसका नाम अनस है, जो गलियों में खेल रहा था, गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गोली गुप्तांग में लगी, और उसकी हालत फिल्हाल में बेहद ही नाजुक बताई जा रही है.