Begin typing your search...

12 साल की मांग पूरी! हांसी बनेगा हरियाणा का 23वां जिला, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा; जानें किस जिले से होगा अलग

16 दिसंबर 2025 को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी में आयोजित एक भव्य विकास रैली के दौरान घोषणा की कि हांसी राज्य का 23वां जिला बनेगा। इस लंबे फैसले से हांसी और आसपास के इलाकों के निवासियों में अपार खुशी का माहौल है, क्योंकि इससे उनकी 12 वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हो गई है.

12 साल की मांग पूरी! हांसी बनेगा हरियाणा का 23वां जिला, सीएम नायब सैनी ने की घोषणा; जानें किस जिले से होगा अलग
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Dec 2025 2:55 PM IST

हरियाणा राज्य में एक नई खुशखबरी आई है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हांसी शहर में एक बड़ी रैली के दौरान घोषणा की कि हरियाणा का 23वां जिला जल्द ही बनाया जाएगा. सीएम सैनी उस दिन हांसी में आयोजित विकास रैली में शामिल होने पहुंचे थे. वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों को यह खुशखबरी दी. इससे हांसी और आसपास के इलाकों के लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि लंबे समय से यहां नया जिला बनाने की मांग चल रही थी.

यह नया जिला बनने से लोगों को प्रशासनिक कामकाज में आसानी होगी. अब उन्हें छोटे-मोटे कामों के लिए दूर के जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इससे विकास कार्यों में भी तेजी आएगी और स्थानीय स्तर पर सुविधाएं बेहतर होंगी. हरियाणा में अभी 22 जिले हैं, और यह 23वां जिला बनने से राज्य का प्रशासनिक ढांचा और मजबूत होगा. सीएम की इस घोषणा से लोगों का सरकार पर विश्वास और बढ़ा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

12 साल पुरानी लड़ाई

हरियाणा में हांसी को 23वां जिला बनाने की मांग और घोषणा का इतिहास काफी लंबा और दिलचस्प है. हांसी को अलग जिला बनाने की मांग लगभग 12 साल पुरानी है. यह मांग सबसे पहले जून 2013 में जोरदार तरीके से उठी थी. उस समय हांसी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने इसे शुरू किया. समिति ने 50 गांवों की पंचायतों के प्रस्ताव और हजारों लोगों के हस्ताक्षर जुटाकर सरकार से मांग की. लोग कहते थे कि हांसी पुराना और बड़ा तहसील क्षेत्र है, यहां से हिसार जिला मुख्यालय दूर है, इसलिए अलग जिला बनना चाहिए.

2016 में बड़ा कदम

तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 2016 में हांसी को पुलिस जिला बना दिया. इससे यहां पुलिस अधीक्षक (SP) की पोस्टिंग शुरू हुई और कानून-व्यवस्था के काम आसान हो गए. लेकिन लोग पूर्ण राजस्व जिला (जहां डिप्टी कमिश्नर बैठे) चाहते थे, इसलिए मांग जारी रही. 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 अगस्त 2024 को हांसी में एक रैली में वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद हांसी को पूर्ण जिला बनाया जाएगा. उन्होंने कहा था कि यहां DC (डिप्टी कमिश्नर) बैठेगा. उस समय गोहाना, डबवाली जैसे अन्य इलाकों के लिए भी नए जिले की चर्चा थी, लेकिन हांसी का दावा मजबूत था.

9 साल पहले चरखी दादरी बना था आखिरी नया जिला

लंबे इंतजार के बाद 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी में आयोजित विकास रैली में बड़ी घोषणा की कि हांसी अब हरियाणा का 23वां जिला बनेगा. इससे इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. सरकार ने कहा कि जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होगा. हरियाणा में आखिरी नया जिला चरखी दादरी था, जो 2016 में बना था. उसके बाद 9 साल तक कोई नया जिला नहीं बना. हांसी को जिला बनाने से लोगों को सरकारी कामकाज जैसे रजिस्ट्री, कोर्ट, प्रशासनिक सेवाएं पास में मिलेंगी. दूर हिसार जाना नहीं पड़ेगा. इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय स्तर पर सुविधाएं बढ़ेंगी.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख