Begin typing your search...

अब क्यों...145 दिन पहले क्यों नहीं दिया इस्तीफा? केजरीवाल पर हरदीप सिंह पुरी ने उठाए सवाल

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर सियासी गलियारों में अगल की कशमकश जारी है. भले ही केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया हो लेकिन बावजूद इसके उन्हें सत्ता पक्ष के जुबानी हमले का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने उनके इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं.

अब क्यों...145 दिन पहले क्यों नहीं दिया इस्तीफा? केजरीवाल पर हरदीप सिंह पुरी ने उठाए सवाल
X
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल के इस्तीफे पर उठाए सवासलः फोटो- ANI
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Sept 2024 10:32 AM IST

नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर सियासी गलियारों में अगल की कशमकश जारी है. भले ही केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया हो लेकिन बावजूद इसके उन्हें सत्ता पक्ष के जुबानी हमले का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने उनके इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर वह 145 दिनों बाद जाकर क्यों इस्तीफा दे रहे हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह इतने समय से जेल में थे. लेकिन उस दौरान उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? 145 दिन का समय उन्होंने जेल में बिताया. अब सवाल यह आता है कि आपने अगर इस्तीफा देना था तो 145 दिन पहले क्यों नहीं इस्तीफा दिया. अब 145 दिन बाद जाकर आप क्यों इस्तीफा दे रहे हैं?

कुछ खास नहीं कर रहे आप

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर आप इस्तीफा दे रहे हैं, तो अपनी स्वेच्छा से दीजिए. लेकिन इस पर यह कहना सही नहीं कि होगा कि आप कुछ खास कर रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय ने कहा कि आप कोर्ट द्वारा दी गई बेल की कंडीशन को भी ध्यान से पड़ सकते हैं. उसमें भी उन्हें किसी भी तरह की इजाजत नहीं दी गई है.

बेल मिली लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन

दरअसल अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में भले ही जेल से रिहाई मिल गई हो. लेकिन उन्हें कोर्ट द्वारा कही गई कुछ शर्तों का पालन करना होगा. इसपर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 'बेल की शर्तें पढ़ने लायक हैं, उनमें कहा गया है कि आप अपने दफ्तर में नहीं जा सकते हैं, किसी भी फाइल को नहीं साइन कर सकते.' उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक गंभीर मामला दर्ज है. इसलिए कोर्ट ने भी उन्हें शर्त के साथ बेल जी है. अगर वह इस्तीफा दे रहे हैं तो यह पूरी तरह उनपर ही निर्भर करता है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाते थे आवाज

वहीं केजरीवाल के उस समय कि भी केंद्रीय मंत्री ने बात करते हुए कहा जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के समय में एक आदोलन का हिस्सा थे केजरीवाल. इस आंदोलन में बैठकर वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर लड़ रहे थे, लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार थी. तब भ्रष्टाचार कौन कर रहा था? कांग्रेस कर रही थी. उन्होंने कहा कि खैर यह समय बताएगा कि इस परीस्थिति को कैसे आगे ले जाया जाता है.

आज होगा नाम फाइनल

आपको बता दें कि केजरीवाल CM पद से आज इस्तीफा देने वाले हैं. इसी के साथ आज सुबह 11:30 बजे आप पार्टी के विधायक दलों की बैठक होगी. जिसमें यह फैसला होगा कि आखिर केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आखिर कौन दिल्ली का अगला सीएम होगा.

Politics
अगला लेख