Begin typing your search...

बलात्‍कारी के पोस्टर यहां क्‍यों? मेट्रो में दिखा आसाराम बापू का विज्ञापन तो भड़के लोग, एक्‍शन में DMRC

पिछले कुछ वर्षों से जेल में रह रहे आसाराम बापू, जो एक रेप केस में दोषी ठहराए गए थे, वर्तमान में इलाज के लिए जमानत पर बाहर हैं. इस बीच, दिल्ली मेट्रो में उनका एक विज्ञापन पोस्टर देखा गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. एक वकील ने दिल्ली मेट्रो की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कड़ी आलोचना की.

बलात्‍कारी के पोस्टर यहां क्‍यों? मेट्रो में दिखा आसाराम बापू का विज्ञापन तो भड़के लोग, एक्‍शन में DMRC
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Feb 2025 11:51 AM IST

पिछले कुछ वर्षों से जेल में रह रहे आसाराम बापू, जो एक रेप केस में दोषी ठहराए गए थे, वर्तमान में इलाज के लिए जमानत पर बाहर हैं. इस बीच, दिल्ली मेट्रो में उनका एक विज्ञापन पोस्टर देखा गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. एक वकील ने दिल्ली मेट्रो की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कड़ी आलोचना की.

इस पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जवाब दिया कि यह विज्ञापन माता-पिता पूजन दिवस के अवसर पर लगाया गया था और इसके लिए जिम्मेदार विज्ञापन एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. DMRC ने आगे कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापनों की सामग्री की प्रत्यक्ष निगरानी नहीं करता, क्योंकि ये निजी एजेंसियों के माध्यम से लगाए जाते हैं. हालांकि, इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.

इन विज्ञापनों को लेकर एक वकील ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने बलात्कार के दोषी आसाराम बापू को दिखाने वाले पोस्टर्स पर दिल्ली मेट्रो की कड़ी निंदा की. वकील ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को शर्म आनी चाहिए.

रेपिस्ट की तस्वीर यहां क्या कर रहीं?

उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा, 'दिल्ली मेट्रो एक ऐसे अपराधी, जिसे बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया गया है और जो अपनी सजा जेल में काट रहा है, को अपने अंदर पोस्टर और चित्र लगाने की अनुमति कैसे दे सकती है?' 'द लीगल मैन' नाम से जाने जाने वाले इस वकील ने आगे कहा, "यह दिल्ली मेट्रो का बेहद शर्मनाक कृत्य है.'

विवादित विज्ञापन में वैलेंटाइन डे के स्थान पर 'माता-पिता पूजन दिवस" मनाने का प्रस्ताव दिया गया था और इसे "सच्चे प्रेम का दिवस" बताया गया था. DMRC ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि ये विज्ञापन निजी एजेंसियों द्वारा लगाए गए हैं और उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

DMRC ने क्या लिया एक्शन?

डीएमआरसी ने लाइसेंसधारी को इन विज्ञापनों को जल्द से जल्द मेट्रो परिसर से हटाने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए हैं. इन विज्ञापनों को हटाने की प्रक्रिया आज रात से शुरू कर दी जाएगी. हालांकि, इन्हें सिस्टम से हटाने में कुछ समय लग सकता है.

India News
अगला लेख