कौन होगा दिल्ली का सीएम? पटपड़गंज विधायक रविंद्र नेगी ने कर दिया खुलासा!
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की है. पटपड़गंज से नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि बीजेपी के सभी 48 विधायक सीएम बनने के लायक हैं. उन्होंने पार्टी में किसी खींचतान से इनकार किया और कहा कि विधायक दल की बैठक में नेता तय किया जाएगा. नेगी ने आप के नेताओं पर घोटाले और जेल जाने की चेतावनी दी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी ने अभी तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया है. इस पर लगातार चर्चा हो रही है कि नया सीएम कौन होगा. इस बीच, पटपड़गंज से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी के पास 48 विधायक हैं और सभी सीएम बनने के लायक हैं.
रविंद्र नेगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बीजेपी के 48 विधायक दिल्ली में जीते हैं, और सभी सीएम के लायक हैं. जो विधायक दल तय करेगा वही होगा. हमसे कई सीनियर भी हैं." उन्होंने पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर किसी भी खींचतान से इनकार किया.
विधायकों के बीच कोई रेस नहीं
नेगी ने लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि हमारे बीच कोई रेस नहीं है. विधायक दल की बैठक में सीएम का नेता तय किया जाएगा, हमारे यहां इस पद को लेकर कोई खींचतान नहीं है."अवध ओझा को बड़े अंतर से हराया
रविंद्र नेगी ने पटपड़गंज में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को बड़े अंतर से हराया. रविंद्र को 74,060 वोट मिले, जबकि अवध को 45,988 वोट मिले थे. 2020 में भी नेगी को बीजेपी ने पटपड़गंज से टिकट दिया था, लेकिन उस बार उन्हें मनीष सिसोदिया ने हरा दिया था.
आप के सभी नेता जाएंगे जेल
आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर नेगी ने कहा, "आप के सभी नेता घोटालों में शामिल हैं और ये सब जेल जाएंगे. कैबिनेट के गठन के बाद पहली बैठक में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी और घोटालों में लिप्त नेताओं को जेल भेजा जाएगा." सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था और वह अभी जमानत पर बाहर हैं.