Begin typing your search...

केजरीवाल का सेनापति कौन? जंगपुरा में AAP चीफ ने कहा- नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे मनीष सिसोदिया

अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दिल्ली में एक बार फिर उनकी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने मनीष सिसोदिया को अपना 'सेनापति' बताते हुए कहा कि नई सरकार में वे फिर से डिप्टी सीएम होंगे. केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो बिजली सब्सिडी खत्म कर देगी.

केजरीवाल का सेनापति कौन? जंगपुरा में AAP चीफ ने कहा- नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे मनीष सिसोदिया
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 26 Jan 2025 8:40 PM

दिल्ली के जंगपुरा में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दिल्ली में एक बार फिर उनकी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों का हेरफेर संभव है, लेकिन सरकार आप की ही बनेगी. केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार में मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री होंगे.

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिसे जीरो बिल चाहिए, वे आप को वोट दें और जिसे महंगी बिजली चाहिए, वे भाजपा को वोट दें.

सिसोदिया को बताया 'सेनापति'

केजरीवाल ने जंगपुरा के लोगों को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया को अपना 'सेनापति' और छोटा भाई बताया. उन्होंने कहा कि जंगपुरा ने पिछले 10 सालों में जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे देखते हुए उन्होंने सिसोदिया को जंगपुरा की सेवा के लिए चुना है. केजरीवाल ने वादा किया कि जंगपुरा में रुके हुए सभी कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा.

बीजेपी विधायकों पर निशाना

केजरीवाल ने विरोधी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर गुंडागर्दी चाहिए तो उसे वोट दें, लेकिन अगर विकास चाहिए तो मनीष सिसोदिया को चुनें." उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के क्षेत्र के लोगों का हर काम अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. केजरीवाल ने भाजपा के विधायकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्रों में कोई काम नहीं होने दिया. उन्होंने जंगपुरा के मतदाताओं से आग्रह किया कि ऐसी गलती न करें और विकास के लिए आप के उम्मीदवार को चुनें.

हर काम होगा फोन कॉल पर

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर वे विधायक बने, तो जंगपुरा के लोगों का हर सरकारी काम एक फोन कॉल पर पूरा होगा. उन्होंने कहा, "मैं डिप्टी सीएम बनकर केवल अपनी नहीं, बल्कि जंगपुरा के लोगों की आवाज बनूंगा. सरकारी कार्यालयों में किसी की हिम्मत नहीं होगी कि वह जंगपुरा के लोगों की बात न सुने." सिसोदिया ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने जंगपुरा के लोगों से आग्रह किया कि उन्हें चुनकर विधानसभा भेजें ताकि वे शिक्षा और विकास के लिए केजरीवाल के विजन के साथ काम कर सकें.

कल जारी होगा मैनिफेस्टो

आम आदमी पार्टी सोमवार को अपना मैनिफेस्टो जारी कर सकती है. यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे. हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख