Begin typing your search...

कौन है कपिल शर्मा के KAP's कैफे पर फायरिंग करने वाला मेन शूटर बंधु मान सिंह सेखों? दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफे पर हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने वारदात को अंजाम देकर भारत भागे मुख्य शूटर बंधु मान सिंह सेखों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. सेखों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के मोस्ट वांटेड साथी गोल्डी ढिल्लन से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस अब अंतरराष्ट्रीय गैंग कनेक्शन, भारत में उसके नेटवर्क और फायरिंग की असली वजह की जांच कर रही है.

कौन है कपिल शर्मा के KAPs कैफे पर फायरिंग करने वाला मेन शूटर बंधु मान सिंह सेखों? दिल्ली से हुआ गिरफ्तार
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 28 Nov 2025 11:04 AM

कनाडा में कपिल शर्मा के लोकप्रिय KAP’s Café पर हुई फायरिंग की गूंज अब भारत तक पहुंच चुकी है. इस हाई-प्रोफाइल हमले के पीछे छिपे असली शूटर तक आखिरकार दिल्ली पुलिस पहुंच गई है. क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान-शेल्टर्ड और कनाडा बेस्ड नेटवर्क से जुड़े उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कैफे पर गोलियां बरसाईं और फिर भारत भाग आया था.

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क केवल विदेश में ही नहीं, बल्कि भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए यह गिरफ्तारी सिर्फ एक अपराधी तक पहुंचने की सफलता नहीं, बल्कि गोल्डी बराड़–लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट की साज़िशों को समझने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.

शूटर बंधु मान सिंह सेखों दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाले मुख्य शूटर बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सेखों वही व्यक्ति है जिसने कैफे के बाहर गोलियां चलाईं और घटना के तुरंत बाद भारत लौट आया था. उसकी गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है.

कौन है बंधु मान सिंह सेखों?

बंधु मान सिंह सेखों पंजाब मूल का एक कुख्यात अपराधी है, जिसके अपराधों का नेटवर्क भारत और कनाडा तक फैला हुआ है. वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के मोस्ट वांटेड अपराधी गोल्डी ढिल्लन से भी सीधा संपर्क रखता रहा है. सेखों पर जबरन वसूली, हथियारों की तस्करी और फायरिंग जैसे मामलों का इतिहास रहा है. कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफे पर फायरिंग की घटना में वह मुख्य शूटर था, जिसके बाद वह भारत भाग आया और दिल्ली में छिपा बैठा था.

फायरिंग के बाद भारत में छिपा था गैंगस्टर

कनाडा में वारदात को अंजाम देने के बाद सेखों सीधे भारत पहुंचा और यहां ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा. क्राइम ब्रांच को उसके दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे एक खुफिया ऑपरेशन के तहत दबोच लिया गया.

गोल्डी बराड़ की शह पर की गई फायरिंग

जांच में खुलासा हुआ है कि सेखों सीधे गोल्डी बराड़ के संपर्क में था. बराड़, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम हिस्सा है, पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा में जबरन वसूली और धमकी से जुड़े कई मामलों में शामिल रहा है. कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग को भी इसी गैंग की धमकी-रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

गोल्डी ढिल्लन से भी जुड़े थे लिंक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेखों का संपर्क सिर्फ बराड़ तक ही सीमित नहीं था. वह गोल्डी ढिल्लन, जो लॉरेंस गैंग का मोस्ट वांटेड चेहरा है, उसके साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ा था. अब दिल्ली पुलिस यह पता लगा रही है कि यह पूरा मॉड्यूल भारत में किस तरह सक्रिय था.

क्राइम ब्रांच ने शुरू की पूछताछ

सेखों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस फायरिंग का उद्देश्य क्या था धमकी, वसूली या किसी बड़े गैंगवार का संकेत. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि भारत में उसे किसने पनाह दी और क्या इस नेटवर्क के स्थानीय सहयोगी भी सक्रिय हैं.

crime
अगला लेख