Begin typing your search...

कौन हैं CM आतिशी के पिता? जिन्हें लेकर दिल्ली चुनाव से पहले चल रही सियासी रार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. भाजपा नेताओं द्वारा सीएम आतिशी के पिता पर निशाना साधा जा रहा है. आरोप है कि उन्होंने आतंकवादी अफजल गुरु की रिहाई के लिए लंबी लड़ाई ली. इसलिए उन्हें हिंदुस्तान में पैदा नहीं होना चाहिए.

कौन हैं CM आतिशी के पिता? जिन्हें लेकर दिल्ली चुनाव से पहले चल रही सियासी रार
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 7 Jan 2025 7:42 PM

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारिों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तरकार जारी है. इस बीच CM आतिशी को लेकर खूब बयानबाजी शुरू है. खासतौर पर उनके पिता विजय सिंह. भाजपा नेता रमेश भिदूड़ी ने उनके पिता को लेकर निशाना साधा था. ये सिलसिला यहीं तक नहीं थमा. भाजपा के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी एक इंटरव्यू में उनके पिता को लेकर बयानबाजी की. ऐसे में सवाल ये कि आखिर उनके पिता को लेकर क्यों इतनी चर्चा है? दरअसल CM आतिशी के परिजनों पर आतंकी समर्थक होने के आरोप लग रहे हैं.

आरोप प्रत्यारोप का सिलिसिला उस समय शुरू हुआ जब आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को लेकर सवाल उठाए. उनका कहना है कि आतिशी एक ऐसे परिवार से आती हैं. जिन्होंने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. स्वाति मालीवाल का दावा है कि उनके माता-पिता ने आतंकवादी को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिका लिखी. क्योंकी उनके हिसाब से वो निर्दोष था, और राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था.

पंजाब से हैं आतिशी के पिता

आतिशी के पिता का नाम विजय सिंह है. उनकी माता का नाम तृप्ता वाही है. उनके पिता पंजाब से हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. आपको बता दें कि न केवल शिक्षा बल्कि समाज सेवा में भी उनके पिता का हाथ काफी आगे रहा है. लेकिन उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने आतंकवादी अफजल गुरू को बचाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी और याचिका पर साइन किया था.

CM के पिता विजय सिंह को वामपंथी झुकाव वाला माना जाता है. इसलिए भी आतिशी की सरनेम मार्लेना रखा जाा है. ऐसी कई जानकारी है जिसमें कहा गया कि वामपंथी झुकाव होने के कारण कार्ल मार्क्स और व्लादिमीर लेनिन के नामों को जोड़ा गया और आतिशी मार्लेना सरनेम दिया गया. आतिशी ने अपने नाम से इस सरनेम को हटाकर सिंह लगा लिया था.

रमेश बिधूड़ी ने दिया बयान

भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी के पिता को लेकर एक कार्यक्रम में बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि पहले वो मार्लेना थी लेकिन अब सिंह हो गई हैं. उन्होंने अपना बाप बदल लिया है. हालांकि इस बयान के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ. CM आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें वो भावुक होती नजर आईं उन्होंने बिधूड़ी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि मेरे पिता की उम्र 80 साल है. लेकिन मेरे पिता को भी इन लोगों ने गंदी राजनीति के लिए निशाना बनाया जो शोभा नहीं देता है.

DELHI NEWS
अगला लेख