राजेश गुप्ता ने काम किया है. केजरीवाल ने भी करवाया है. बिजली फ्री कर दी है, मोहल्ला क्लिनिक खुलवा दिए हैं. 2100 का क्या करेंगे, 10-20 हजार रुपये चाहिए. केजरीवाल की ही सरकार आएगी. एक व्यक्ति ने बताया कि कांग्रेस आ सकती है. राहुल गांधी केजरीवाल से मजबूत लगते हैं. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि महंगाई बढ़ गई है. बहुत बुरा हाल है. आम आदमी पार्टी की ही सरकार आएगी.