क्या होता है अभिजीत मुहूर्त? जिसमें दिल्ली की नई CM का होगा शपथग्रहण
दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता होंगी. गुरुवार को रामलीला मैदान में अभिजीत मुहूर्त में शपथ लेने वाली हैं. पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में शामिल होने वाले महमानों को भी आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. वहीं जिस मुहूर्त में शपथग्रहण होने वाला है वो होता क्या है? आइए जानते हैं.

दिल्ली का नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी बुधवार को विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ. वहीं 20 फरवरी 2025 को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. 27 सालों बाद राजधानी की बागडोर भाजपा अपने हाथों लेने जा रही है. ऐसे में तैयारियां भी भव्य हो रही है. 20 फरवरी गुरुवार को सुबह 12 बजे भाजपा उम्मीदवार शपथ लेने वाले हैं. शपथ के लिए अभिजीत मुहूर्त को चुना गया है. इस मुहर्त को ही क्यों चुनने का बीजेपी ने फैसला लिया आइए जानते हैं.
अभिजीत मुहूर्त क्या होता है?
हिंदू धर्म के अनुसार हर शुभ कार्य को करने से पहले मुहूर्त देखा जाता है. कौनसा मुहूर्त शुभ होगा उसी के हिसाब से कार्य किए जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार अभिजीत मुहूर्त में किए गए कार्य अत्यंत शुभ माने जाते हैं. ऐसे में अगर इस मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य किए जाए तो वो कार्य जरूर सफल होता है. संभावता है कि कार्य में प्रगति मिले. इस शब्द का अर्थ ही विजयी, विजेता होता है. मध्याह्न यानी दिन का दूसरा पहर आसान भाषा में कहे तो दोपहर का समय को मध्याह्न कहा जाता है.
वहीं मध्याह्न से करीब 24 मिनट पहले अभिजीत मुहूर्त की शुरुआत होती है. साथ ही मध्याह्न के 24 मिनट खत्म होने के बाद इस मुहूर्त की समाप्ति होती है. यानी सुबह 6 बजे जब सुर्योदय होता है. उसी के 11 बजकर 36 मिनट पर इस मुहूर्त की शुरुआत होगी वहीं 24 मिनट बाद यानी 12 बजकर 24 मिनट तक मुहूर्त रहने वाला है. आप इस मुहूर्त में किसी भी तरह के शुभ कार्य जैसे, पूजा-पाठ, शादी अगर आप इनवेस्ट करना चाहते हैं, तो ये मुहूर्त आपके लिए सही साबित हो सकता है. साथ ही इस मुहूर्त में किए गए सभी काम शुभ परिणाम देने वाले माने जाते हैं.
रामलीला मैदान में होगा शपथ समारोह
दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो चुका है. रेखा गुप्ता नई CM बनने वाली हैं. शपथ समारोह की तैयारियां रामलीला मैदान में की गई हैं. बड़े-बड़े पंडाल तैयार किए गए हैं. इस पंडाल में तीन अलग मंच लगाए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि शपथ समारोह में 50 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे. वहीं इस शपथ समारोह में PM मोदी, अमित शर्मा, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम दिग्गज शामिल होने वाले हैं. 20 राज्यों के CM भी इस शपथग्रहण के साक्षी होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिजनेसमैन से लेकर फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया है.