मोंथा चक्रवात से बदला कई राज्यों में मौसम, बिहार में बारिश का अलर्ट, यूपी में गिरेगा पारा! जानें क्या है दिल्ली का हाल
मोंथा चक्रवात के असर से पूरे उत्तर भारत का मौसम अचानक करवट ले चुका है. बिहार, यूपी, राजस्थान और दिल्ली में ठंडी हवाओं और बादलों ने दस्तक दे दी है. बिहार में जहां कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं यूपी में पारा तेजी से नीचे गिर रहा है. अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं, जिससे दिनभर ठंडक का अहसास बना हुआ है.
अक्टूबर का आखिरी हफ्ता ठंडी हवाओं और बारिश के साथ दस्तक दे चुका है. अरब सागर से उठे मोंथा चक्रवात ने बिहार समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का मूड बदल दिया है. जहां एक तरफ बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
वहीं यूपी, राजस्थान और दिल्ली में भी आसमान पर बादलों ने डेरा डाल दिया है. दिन का तापमान तेजी से गिरा है और सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बारिश और हवाओं का असर और बढ़ सकता है.
बिहार में कई जिलों में बारिश के आसार
मोंथा चक्रवात का असर अब बिहार में साफ तौर पर नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों जैसे पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ जगहों पर हल्की या रुक-रुक कर बूंदाबांदी भी हो सकती है. विभाग ने 29 अक्टूबर के लिए कैमूर, बांका, गया, शेखपुरा और नवादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी में मध्यम बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे तापमान में गिरावट और ठंडक बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली में भी ठंड का अहसास
दिल्ली एनसीआर में हवा के चलते मौसम में ठंडक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली के इंडिया गेट में एक्यूआई 282 दर्ज किया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. यह लेवल दिखाता है कि हवा में पॉल्यूटेंट्स सामान्य से कई गुना अधिक हैं, जिससे एनवायरमेंट में धुंध और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं.
राजस्थान में बारिश का दौर
सोमवार सुबह से राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. जयपुर में दो दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. काले बादलों और ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी ठिठुरन महसूस हो रही है. मोंथा चक्रवात ने एक बार फिर अक्टूबर के अंत में सर्दी की आहट दे दी है. आने वाले दिनों में मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश के बाद ठंड अपने रंग में नजर आने लगेगी और नवंबर के पहले हफ्ते तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.





