दिल्ली पर फिर मंडराएगा जल संकट! इन इलाकों में 1 नवंबर तक रहेगी पानी की किल्लत; देखें लिस्ट
दिल्ली में एक बार फिर पानी की समस्या उत्पन्न होने वाली है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी देखने को मिलेगी. इनमें 60 इलाकें शामिल है. जहां पानी की सेवाओं में जनता को परेशानी होगी. वहीं DJB ने लोगों से ऐसे समय में पानी को स्टोर करने की सलाह दी है.

राजधानी दिल्ली एक बार फिर पानी की समस्या से परेशान होने वाली है. इसी कड़ी में दिल्ली जल बोर्ड ने घोषणा की. दरअसल यमुना नदी में अधिक मात्रा में अमोनिया पाए जाने के कारण दिल्लीवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा. इनमें इस्ट, नॉर्थ इस्ट और साउथ दिल्ली के इलाके सामने आने वाले हैं.
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, भागीरथी और सोनिया विहार जल संयंत्र अब 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक अस्थायी रूप से कच्चे पानी के लिए यमुना पर निर्भर हैं. लेकिन, यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा अधिक होने की वजह से इसका इस्तेमाल करना मुश्किल है. इसलिए, भागीरथी और सोनिया विहार में उत्पादन क्षमता को 30 प्रतिशत तक कम किया गया है. दिल्ली जल बोर्ड ने इसके लिए खेद भी जताया है.
इन जगहों पर होगी परेशानी
इस लिस्ट में दिल्ली की कई जगह होंगी जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ईस्ट दिल्ली के गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, शाहदरा, लक्षमी नगर, गीता कॉलोनी, मयुर विहार, गोंडली, दलपुरा, यमुना विहार, जाफराबाद, झिलमिल, मंडावली, शकरपुर, विवेक विहार, करकरडूमा, जगतपुरी, शालिमार पार्क, कृष्णा नगर, पटपड़गंज, प्रीत विहार, विश्वकर्मा पार्क, ललिता पार्क, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, बह्रमपुरी, कैलाश नगर जैसे इलाके इस लिस्ट में शामिल है.
साउथ दिल्ली की अगर बात की जाए तो साउथ दिल्ली में सराए काले खां, जय विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज. देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्स्टेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिणी पुरी, पंश्चशील पार्क, शाहपुर, कटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नॉर्थ, मालविया नगर, डीयर पार्क, गितांजलि, श्रीनिवासपुरी, जीके साउथ, छत्तरपुर जैसे इन इलाकों में भी पानी की समस्या रहेगी.
नॉर्थ इस्ट के इन इलाकों में रहेगा पानी बंद
नॉर्थ ईस्ट की बात करें तो गुकलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, शाहदरा में भी पानी की समस्या बनी रहने वाली है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पहले ही दिल्ली जल बोर्ड ने अपने-अपने घरों में पानी को स्टोर कर लेने की सलाह दी है.
पहले भी मंडराया था जल संकट
वहीं इस साल की शुरूआत में भी काफी समय तक दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी में भी जल संकट का सामना करना पड़ा था. उस समय DJB ने एलान करते हुए का था कि जिन इलाकों में सुबह शाम पानी आता है. उन इलाकों में हालात सामान्य होने तक केवल एक ही समय पानी की सप्लाई होगी. ऐसे में लोगों से भी पानी बर्बाद न करने की सलाह उस समय दी गई थी.