Begin typing your search...

दिल्ली में अब मोहब्बत करना भी हुआ गुनाह! कपल के खिलाफ सोसायटी वालों ने खोला मोर्चा

Delhi Housing Society: दिल्ली की एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले कपल की मुसीबत बढ़ गई है. कपल रोज रात को 8.30 बजे-9 के बीच हाथ पकड़कर पार्क में बैठते थे, लेकिन सोसायटी के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. वह एक व्हाट्सएप ग्रुप पर धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं. युवक ने कहा, हम कभी भी कोई गलत काम नहीं करते हैं, सिवाय हाथ पकड़ने और एक-दूसरे के करीब बैठने के."

दिल्ली में अब मोहब्बत करना भी हुआ गुनाह! कपल के खिलाफ सोसायटी वालों ने खोला मोर्चा
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 12 Feb 2025 4:05 PM IST

Delhi News: दिल्ली में बहुत से कपल पार्क हैं जहां गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड घूमने और साथ में बैठने के लिए जाते हैं. कुछ कपल साथ में रहते हैं और सोसाइटी के पार्क में टलने भी चले जाते हैं, लेकिन अब कपल के लिए यह सब आसान नहीं होगा. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक युवक को उसकी हाउसिंग सोसाइटी के पार्क में गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर घूमने पर धमकी दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स ने बताया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप पर धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं. परेशान युवक ने पड़ोसियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें वे "उन्हें सबक सिखाने" की बात कर रहे थे और यहां तक ​​कि पुलिस को भी शामिल करने की बात कर रहे थे. लड़के ने कहा मैं यह मैसेज देखकर बहुत टेंशन में हूं.

पोस्ट में दी जानकारी

लड़के व्हाट्सएप ग्रुप पर आए मैसेज शेयर करते हुए लिखा, "पता नहीं इसे कहां पोस्ट करूं, लेकिन मैं इस समय बहुत तनाव में हूं. मैं आमतौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोसायटी में रहता हूं और हम आम तौर पर रात 8.30 बजे के आसपास एक बेंच पर बैठते हैं और आराम करते हैं, हम कभी भी कोई गलत काम नहीं करते हैं, सिवाय हाथ पकड़ने और एक-दूसरे के करीब बैठने के."

कपल को मिला धमकी भरा मैसेज

मैसेज में लिखा था, "एक लड़का-लड़की का जोड़ा है, जो अक्सर रात में पार्क में आते हैं, लेकिन उनका व्यवहार ठीक नहीं है." दावा किया था कि सोसायटी में अन्य लोग भी हैं जो उनके व्यवहार से चिंतित हैं. ग्रुप के अन्य सदस्यों में गुस्सा भड़क गया, जिनमें से एक ने सुझाव दिया कि जोड़े के "गलत व्यवहार" को रिकॉर्ड किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह वास्तव में आपत्तिजनक है. दूसरे मैसेज में लिखा गया, "ऐसे बदतमीज युवाओं का इलाज होना चाहिए." तीसरे सदस्य ने सलाह दिया कि "सोसाइटी सुपरवाइजर" से शिकायत की जाए, जो कपल को सख्त चेतावनी दे सकता है. उन्होंने कहा, "अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए."

पुलिस से की कार्रवाई की मांग?

यूजर ने कहा कि कपल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करने वाले सभी मैसेज से वह परेशान हो गए. कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रॉब्लम शेयर की. अब यूजर्स भी इस पर कमेंट करने लगे हैं. एक यूजर ने कहा, "पुलिस क्या करेगी? साथ बैठने या हाथ पकड़ने के लिए आपको गिरफ्तार कर लेगी? अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है तो पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं है - उनके पास कोई अधिकार नहीं है." दूसरे ने लिखा, "मैं दूसरों के मामलों में टांग अड़ाने की इस संस्कृति से नफरत करता हूं. शायद यह भारतीय समाज के सबसे बुरे पहलुओं में से एक है."

India News
अगला लेख