Begin typing your search...

दिल्ली की 'ड्रग्स क्वीन' कुसुम का पर्दाफाश! रस्सी वाले झोले से चलता था करोड़ों का नशा कारोबार, बच्चे रखते थे पुलिस पर नजर

दिल्ली की 'ड्रग्स क्वीन' कुसुम का काला साम्राज्य सुल्तानपुरी की तंग गलियों में फल-फूल रहा था. चार मंज़िला अवैध मकान को जेल जैसी खिड़कियों और रस्सियों से बने झोलों के ज़रिए ड्रग्स की डिलीवरी होती थी. मकान के भीतर से करोड़ों की हेरोइन, नकद और SUV बरामद की गई. पुलिस की रेड के बाद से कुसुम फरार है, लेकिन उसकी 8 संपत्तियां ज़ब्त कर ली गई हैं. इस गैंग का संचालन इतनी चालाकी से होता था कि बाहर से सब कुछ सामान्य दिखता था, जबकि अंदर एक संगठित नशे का नेटवर्क चल रहा था.

दिल्ली की ड्रग्स क्वीन कुसुम का पर्दाफाश! रस्सी वाले झोले से चलता था करोड़ों का नशा कारोबार, बच्चे रखते थे पुलिस पर नजर
X
( Image Source:  Social Media )

Delhi drugs queen Kusum: दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सबसे बड़ी महिला ड्रग तस्कर कुसुम उर्फ 'ड्रग्स क्वीन' के करोड़ों रुपये के नशा कारोबार का पर्दाफाश किया है. सुल्तानपुरी के घनी आबादी वाले इलाके में बने चार मंजिला आलीशान मकान से वह पूरे नेटवर्क का संचालन करती थी. पुलिस ने उसकी 4 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें 8 प्रॉपर्टी शामिल हैं.

रस्सी वाले झोले में होता था ड्रग्स का लेन-देन

कुसुम ने अपने मकान को बेहद योजनाबद्ध तरीके से डिजाइन कराया था. जेल जैसी छोटी-छोटी खिड़कियां और बालकनी से रस्सी वाले झोले के जरिए ड्रग्स का लेन-देन किया जाता था. ग्राहक पैसे डालते थे, झोला ऊपर जाता, और फिर ड्रग्स नीचे उतरता- बिना किसी प्रत्यक्ष संपर्क के.

हर खिड़की, हर गली पर थी नजर

इलाके में लगे CCTV कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाती थी. पुलिस की हलचल या बाहरी गतिविधियों की जानकारी तुरंत अंदर मौजूद लोगों तक पहुंचाई जाती थी. यही नहीं, मोहल्ले के छोटे बच्चे भी मुखबिर के रूप में तैनात थे जो पुलिस की हर हरकत की खबर देते थे.

550 हेरोइन पैकेट और कैश बरामद

मार्च 2025 में दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने कुसुम के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उसका बेटा अमित गिरफ्तार हुआ. छापे में पुलिस को 550 हेरोइन पैकेट, ट्रामाडोल की भारी मात्रा, ₹14 लाख नकद और एक स्कॉर्पियो SUV बरामद हुई.

अब तक 8 प्रॉपर्टी जब्त, MCD को गिराने का प्रस्ताव

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुसुम की 8 संपत्तियां जब्त कर ली हैं. इनमें 7 सुल्तानपुरी में और 1 रोहिणी सेक्टर-24 में स्थित है. चूंकि यह चार मंजिला हवेली अवैध रूप से बनाई गई थी, पुलिस ने MCD को पत्र लिखकर इसे ध्वस्त करने की सिफारिश की है.

अब भी फरार है ‘ड्रग्स क्वीन’ कुसुम

कुसुम फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में कई जगह छापे मार रही है. उसके खिलाफ अब तक NDPS एक्ट के तहत 12 केस दर्ज हो चुके हैं. सभी मामले अलग-अलग जिलों और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में लंबित हैं.

साफ-सुथरे कारोबार की आड़ में खड़ा किया था नशे का नेटवर्क

पड़ोसियों के मुताबिक, बाहर से यह मकान सामान्य दिखता था. किसी को अंदाजा नहीं था कि इसके भीतर नशे का इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा किया गया है. अब पुलिस इस केस को राजधानी के सबसे संगठित और महिला-संचालित ड्रग नेटवर्क में से एक मान रही है.

DELHI NEWScrime
अगला लेख