'मेंटल और फिजिकल टॉर्चर सहना पड़ा...' राजा भैया की पत्नी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. उनकी पत्नी ने उन पर सालों तक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

राजा भैया उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और 1993 से कुंडा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजा भैया ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. इस संबंध में दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भानवी कुमारी का आरोप है कि 30 साल की शादी के दौरान उन्हें कई बार मानसिक और शारीरिक यातनाएं सहनी पड़ीं. उन्होंने दावा किया कि राजा भैया की मां ने भी उन्हें प्रताड़ित किया. भानवी के मुताबिक, उन्होंने कई बार इस उत्पीड़न का सामना किया, लेकिन अब उन्होंने कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है.
पत्नी ने पुलिस को दिए सबूत
भानवी सिंह ने पुलिस को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से जुड़े कई सबूत सौंपे हैं. उन्होंने बताया कि उनके और राजा भैया के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो अब हिंसा का रूप ले चुका है. इसी के चलते उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जान से मारने की कोशिश का आरोप
एफआईआर में भानवी सिंह ने राजा भैया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल 2015 को उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा गया कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्होंने यह भी दावा किया कि एक बार उन पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की गई. इसके अलावा, भानवी ने राजा भैया पर अपने बच्चों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही जांच
राजा भैया की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी. यूपी की राजनीति में राजा भैया की मजबूत पकड़ को देखते हुए यह मामला राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है.