Begin typing your search...

'भूत' से प्यार करने का खौफनाक अंजाम! करवाचौथ के दिन घर से हुई फरार, संजू बने सलीम ने ले ली जान

दिल्ली में एक भूत ने इंसान की हत्या कर दी. सुनकर अजीब लग रहा होगा? लेकिन यह सच है. सोनिया उर्फ सोना भूत से प्यार करती थी. वह घंटों फोन पर भूत से बात भी करती थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका यह प्यारा भूत एक दिन उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा.

भूत से प्यार करने का खौफनाक अंजाम! करवाचौथ के दिन घर से हुई फरार, संजू बने सलीम ने ले ली जान
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Oct 2024 3:59 PM IST

दिल्ली के नांगलोई में एक ऐसी घटना हुई, जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि प्यार जैसी कोई चीज़ नहीं होती है. नांगलोई की रहने वाली सोनिया उर्फ सोना भूत से बात करती थी. इतना ही नहीं उसने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी I love Bhoot' लिखा था.

वह अक्सर फोन पर बात करती थी. इस दौरान जब भी कोई सोना से पूछता था, तो वह कहती थी मैं भूत से बात कर रही हूं, लेकिन सोनिया ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उसका यह भूत कितना खतरनाक हो सकता है. करवा चौथ के दिन सोनिया घर से बोरिया-बिस्तर बांध अपने भूत से मिलने गई , लेकिन घर वापस नहीं आ पाई. दरअसल सोनिया के भूत संजू उर्फ सलीम ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

घरवालों को नहीं थी खबर

इस पर सोनिया के घरवालों का कहना है कि वह इस बारे में जानते थे कि सोनिया किसी के प्यार में है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह इंसान कौन है. साथ ही, सोनिया की छोटी बहन ने कहा कि उन्हें घर आने के बाद ही पता चला कि वह मुस्लिम है.

पहले से ही रच ली थी साजिश

23 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को इस बात की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर छानबीन की है. इस पूछताछ के दौरान सलीम ने सोनिया के हत्या की बात को कबूल किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि संजू उर्फ सलीम ने पहले ही इस हत्या को अंजाम देने का सोच लिया था. इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने दो दोस्तों को शामिल किया.साथ ही, गाड़ी पर रेंट पर ली. इसके लिए उन्होंने करवा चौथ का दिन चुना.

व्रत के दिन सोनिया सलीम से नांगलोई इलाके में मिली. यहां से सलीम सोनिया को रोहतक लेकर गया. इस दौरान उसने सोनिया की गला दबाकर हत्या करके बॉडी को रोहतक के जंगल में दफनाया.

कैसे पकड़ा गया सलीम?

सलीम पुलिस की गिरफ्त में तब आया, जब वह पश्चिम विहार में बिना नंबर प्लेट के बाइक से जा रहा था. इसके बाद जब पुलिस ने सलीम को पकड़ा था. पूछताछ में सलीम के पास सोनिया के पिता का आई कार्ड मिला. इसके बाद सोनिया के पिता ने नांगलोई थाने में इस बात की खबर दी.

अगला लेख