Rekha Gupta Family Tree: दिल्ली की नई CM के पति क्या करते हैं, परिवार में कौन कौन?
भाजपा ने पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर बड़ा दांव खेला है. हरियाणा के जींद से ताल्लुक रखने वाली रेखा का सफर पार्षद से सीएम तक पहुंचा. उनके पति मनीष गुप्ता बीमा एजेंट और कारोबारी हैं. उनके दो बच्चे, हर्षिता और निकुंज हैं. परिवार उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है.

दिल्ली की राजनीति में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी के साथ ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. पार्टी ने पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपकर एक नया सियासी दांव चला है. शालीमार बाग से विधायक बनने वाली रेखा पहले पार्षद भी रह चुकी हैं और उनका सियासी सफर तेजी से ऊंचाइयों को छू रहा है.
लेकिन राजनीति में सफलता के बाद भी लोग उनकी निजी जिंदगी और परिवार के बारे में जानने को उत्सुक हैं. आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में विस्तार से...
दादा आढ़ती और पिता थे बैंक मैनेजर
रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले में हुआ था, लेकिन जब वह मात्र 2 साल की थीं, तब उनका परिवार दिल्ली आकर बस गया था. उनके दादा राजेंद्र जिंदल जींद के जुलाना में आढ़त व्यवसायी थे, जबकि उनके पिता जयभगवान जिंदल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. पिता की नौकरी के कारण ही परिवार जींद से दिल्ली शिफ्ट हो गया था. उनकी मां उर्मिला जिंदल एक गृहिणी थीं, जिन्होंने परिवार की देखभाल में अपना जीवन समर्पित किया. रेखा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी और धीरे-धीरे पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया.
क्या करते हैं रेखा गुप्ता के पति?
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक कारोबारी हैं. उन्होंने न केवल बीमा क्षेत्र में काम किया है, बल्कि उनके पास स्पेयर पार्ट्स का व्यवसाय भी है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में रेखा ने बताया कि उनके पति कोटक लाइफ इंश्योरेंस में बीमा एजेंट के रूप में भी काम करते हैं. राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद, रेखा का परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा और उनका समर्थन करता रहा.
रेखा गुप्ता के बच्चे कौन हैं?
रेखा गुप्ता के दो बच्चे हैं. बेटा निकुंज गुप्ता और बेटी हर्षिता गुप्ता. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेटी हर्षिता अपने पिता के बिजनेस में रुचि रखती हैं और उन्हीं के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रही हैं. वहीं, बेटा निकुंज अभी पढ़ाई कर रहा है और अपने करियर को संवारने में लगा है.
परिवार ने क्या कहा?
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा से पहले ही उनके परिवार को इस बात का भरोसा था कि वे इस मुकाम तक जरूर पहुंचेंगी. उनकी सास मीरा गुप्ता ने खुशी जताते हुए कहा कि रेखा ने ससुराल और मायके दोनों को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा, "हमारे परिवार से पहली बार कोई नेता बना है. रेखा ने पहले पार्षद, फिर विधायक और अब मुख्यमंत्री के रूप में हमारी उम्मीदों को पूरा किया है.