रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले में 14 AC, ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन और महंगे अप्लायंसेज़ लगाने का था प्लान, अब क्यों रद्द हुआ टेंडर?
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के नवीनीकरण के लिए जारी ₹60 लाख के टेंडर को 'प्रशासनिक कारणों' से रद्द कर दिया है. टेंडर में 14 एसी, महंगे होम अप्लायंसेज़ और हाई-एंड किचन फिटिंग्स शामिल थीं. यह टेंडर उस बंगले के लिए था, जिसमें रेखा गुप्ता को शिफ्ट होना था. टेंडर रद्द होने की वजह से अब सरकारी खर्च पर होने वाले इस नवीनीकरण पर सवाल उठ रहे हैं.

Rekha Gupta bungalow renovation tender cancelled: दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के नवीनीकरण से जुड़े ₹60 लाख के टेंडर को 'प्रशासनिक कारणों'से वापस ले लिया है. यह जानकारी लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से जारी अधिसूचना में दी गई. प्रस्तावित योजना में सीएम आवास का बड़ा बदलाव किया जाना था, जिसमें 14 एसी, कई टीवी सेट और आधुनिक विद्युत फिटिंग्स जैसी सुविधाएं शामिल थीं. टेंडर की बिड खुलने के तीन दिन बाद इसे रद्द कर दिया गया.
फरवरी में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से रेखा गुप्ता अपने निजी निवास में रह रही हैं. जल्द ही उन्हें राज निवास मार्ग स्थित दो में से किसी एक सरकारी बंगले में स्थानांतरित किया जाना है.
क्या था रेखा गुप्ता के निवास का प्लान?
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित योजना में ₹7.7 लाख की लागत से 14 स्प्लिट एसी लगने थे, ₹92,000 में छह गीजर, और ₹77,750 की एक 10 किलोग्राम की वाशिंग मशीन शामिल थी. छतों पर ₹90,000 की झाड़-फानूस लगाई जानी थी और हर पंखे की कीमत ₹8,000 रखी गई थी, जिससे पंखों पर कुल खर्च ₹1.81 लाख आता.
रसोई को भी अत्याधुनिक बनाने की योजना थी, जिसमें ऑटो-क्लीन, टच कंट्रोल और मोशन सेंसर वाली 90 सेमी की चिमनी (₹27,309), ऑटो इग्निशन वाली ₹63,000 की पांच-बर्नर गैस हब, ₹32,579 का माइक्रोवेव और ₹85,828 की ओवन-टोस्टर-ग्रिल शामिल थी. इसके अलावा, ₹60,809 का डिशवॉशर, दो आरओ और ₹54,536 की वाटर कूलर की भी योजना थी. विद्युत व्यवस्था में ₹2.08 लाख का UPS सिस्टम और दो सबमर्सिबल पंप भी शामिल किए गए थे.
बंगला नंबर 1 के लिए जारी हुआ टेंडर
यह टेंडर बंगला नंबर 1 के लिए जारी किया गया था, जिसे सीएम का आधिकारिक निवास बनाना था. एक अलग टेंडर ऑफिस की मरम्मत के लिए भी प्रस्तावित था. दस्तावेज़ के अनुसार, काम को 60 दिनों में पूरा किया जाना था और बिड ओपनिंग 4 जुलाई को शाम 3:30 बजे रखी गई थी.