'लहसुन कभी 40 था, आज 400 रुपये...', जब राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी; महिलाओं ने चाय पर बुलाया | VIDE0
Rahul Gandhi Visit Vegetable Market: राहुल गांधी दिल्ली चुनाव को लेकर जनता का ध्यान खिंचने के लिए सब्जी मार्केट जा पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा.

Rahul Gandhi Visit Vegetable Market: दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस भी सरकार पर निशाना साधने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है. अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक दिल्ली के गिरी नगर के सामने हनुमान मंदिर की सब्जी मंडी पहुंच गए, जहां उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी लहसुन 40 रुपए का था और 400 रुपए का हो गया है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर VIDEO शेयर करते हुए कह, 'लहसुन कभी 40 रुपए था, आज 400 रुपए!, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!'
इस दौरान उन्होंने वहां दुकानदारों से बातचीत भी की. जैसे ही दुकानदार ने लहसुन का दाम बताया. VIDEO में देखा जा सकता है कि वो महिलाओं से बात कर रहे हैं, जहां वो कहती सुनी जा सकती है कि हमने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया है. महिलाओं का कहना है कि महंगाई काफी बढ़ गई है. वो ये भी कह रही हैं कि महंगाई ही बढ़ रही है सैलरी तो बढ़ नहीं रही.
फैमिली डिनर पर गांधी परिवार
एक दिन पहले ही राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका और मां सोनिया गांधी, प्रियंका के पति रॉबर्ट वरदा, बेटी मिराया वाड्रा और उनकी सास के साथ दिल्ली के क्वालिटी रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाते हुए देखे गए.
क्वालिटी रेस्टोरेंट का इतिहास
बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट को आजादी से पहले अमेरिकी सैनिकों ने संरक्षण दिया था. कई दशकों से यह रेस्टोरेंट बहु-महाद्वीपीय डिश के कारण पारखी लोगों के लिए पसंदीदा फूड प्लेस बना हुआ है.