दिल्ली चुनाव: पैसे मिले या न मिले वोट केजरीवाल को ही देंगे, महिलाओं ने कहा- सभी वादे किए पूरे
23 दिसंबर को महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए संजीवनी योजना के तहत पंजीकरण शुरू हो गया है. पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है. और इसके बाद कार्ड भी दे रही है. इस कार्ड के जरिए ही योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है.

दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और सीएम आतिशी मर्लेना हैं. चुनाव की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है. चुनाव से पहले सरकार योजनाओं की घोषणा और उन्हें लागू करने की कोशिश में लगी है ताकि इससे चुनावी फायदा मिल सके.
23 दिसंबर को महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए संजीवनी योजना के तहत पंजीकरण शुरू हो गया है. पंजीकरण प्रक्रिया के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है. और इसके बाद कार्ड भी दे रही है. इस कार्ड के जरिए ही योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
स्टेट मिरर की टीम त्रिलोकपुरी में जहां रजिस्ट्रेशन हो रहा था वहां पहुंची. वहां पर महिलाएं वोटर आईडी कार्ड लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रही थीं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन के बाद एक नंबर कार्ड पर लिखकर महिलाओं को दे रहे थे. महिलाएं पैसों की उम्मीद में कार्ड को सहेजकर अपने पर्स में रख रही थी. एक बुजुर्ग अपने पर्स में से कांपते हाथों से आईडी कार्ड निकाला और कार्यकर्ता को दिया. जब उन्हें कार्ड मिला तो उनके चेहरे पर चमक देखने को बनती थी.
केजरीवाल पर पूरा भरोसा
दयावती बताती हैं कि केजरीवाल पर पूरा भरोसा है. केजरीवाल देंगे तो वो हमारे खाते में आने शुरू हो जाएंगे. सलमा बताती हैं कि मुझे केजरीवाल से पूरी उम्मीद है. शहनाज बताती हैं कि केजरीवाल ने हमारे लिए बहुत बढ़िया काम किया है. हेमा बताती हैं कि अभी रजिस्ट्रेशन होने वाला है. लग रहा है खाते में पैसे आएंगे, हम उन्हें ही वोट देंगे.
सभी वादे किए पूरे
सुनीता बताती हैं कि मेरा रजिस्ट्रेशन हो गया है. पैसे आएंगे तो भी बढ़िया नहीं आएंगे तो भी बढ़िया, हम तो केजरीवाल को ही वोट देंगे. पानी-बिजली सब सही समय पर आ रहा है. इन्होंने जितने भी बादे किए हैं वो सब पूरे किए हैं. घरों में खाना बनाने वाली पूनम बताती हैं कि केजरीवाल बढ़िया काम करते हैं, सबका ध्यान रखते हैं.